Tuesday, April 16, 2024
Latest:
व्यापार

इंडिया पोस्ट बैंक ने बजाज आलियांज लाइफ इन्श्योरेंस के साथ किया करार

नई दिल्ली। आईपीपीबी यानि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने हर नागरिक के घर तक बीमा उत्पादों को पहुंचाने की तैयारी शुरू करते हुए निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है। इस अहम साझेदारी की मदद से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को लोगों को लाइफ इंश्योरेंस के बारे में जागरूक करने में मदद मिलेगी। इन दोनों कंपनियों ने कारपोरेट एजेंसी एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिए। मंगलवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीईओ एवं एमडी सुरेश सेठी और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ तरुण चुग ने इस रणनीतिक साझेदारी पर अपनी मुहर लगा दी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 650 शाखाओं और 3250 एसेस प्वाइंट के जरिए देशभर में संचालन शुरू कर दिया है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के सीईओ एवं एमडी सुरेश सेठी ने कहा कि ‘‘आईपीपीबी का उद्देश्य आम आदमी के लिए सबसे सुलभ, किफायती और भरोसेमंद बैंक बनना है और बैंकिंग सेवाएं से अछूते रह गए समाज के एक खास वर्ग की तमाम बाधाओं को दूर करते हुए वित्तीय समावेशन का नेतृत्व करना है। हमारी यह रणनीतिक साझेदारी ग्राहकों की उस समझ में सुधार लाएगी कि कैसे जीवन बीमा उन्हें जोखिम के प्रति सुरक्षा प्रदान करता है।’’
बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ तरुण चुग ने कहा कि ‘‘हम दोनों ही इस रणनीतिक साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। आईपीपीबी देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक है और हर भारतीय के लिए इसके बेजोड़ नेटवर्क एवं ब्रैंड की अपनी अलग अहमियत है। हमें उम्मीद है कि इस रणनीतिक साझेदारी से हमारी विशेषज्ञता में और सुधार आएगा और हम लाइफ इंश्योरेंस को लेकर लोगों को जागरुक करने की दिशा में काम कर सकेंगे।’’
डाक विभाग के सचिव ए एन नंदा ने कहा कि ‘‘वित्तीय समावेश और वित्तीय साक्षरता किसी भी प्रगतिशील राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण आवश्यकताएं हैं और मुझे भरोसा है कि इस साझेदारी की मदद से भारत इस दिशा में सकारात्मक रुप से आगे बढ़ सकेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *