व्यापार

फियो ने निर्यातकों को बैंक गारंटी पर दी गई छूट का स्वागत किया

नई दिल्ली। छोटे निर्यातकों को माल एवं सेवाओं के निर्यात के लिये बैंक गारंटी देने की शर्त से छूट दिये जाने का निर्यातक संगठनों ने स्वागत किया है। निर्यातकों के संगठन फियो ने कहा है कि सरकार के इस निर्णय से माल भेजने के लिये जरूरी शर्तों के अनुपालन में लगने वाला समय कम होगा और लागत में भी कमी आयेगी।
फैडरेशन आफ इंडियन एक्सपोटर्स आर्गनाइजेशन (फियो) ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा कि सूक्ष्म, लघु निर्यातकों को सरकार के इस निर्णय से काफी फायदा होगा क्योंकि उन्हें बैंक गारंटी लेने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती है। फियो ने कहा, ‘इस सरलीकरण की काफी जरूरत थी, इससे कारोबार के क्रियान्वयन में लगने वाले समय में कमी आयेगी और निर्यातकों की लागत कम होगी।’ वित्त मंत्रालय ने कल कहा था कि सरकार ने छोटे निर्यातकों को अपने माल और सेवाओं के निर्यात के लिये बैंक गारंटी देने की शर्त से छूट दे दी है। इसमें कहा गया है, ‘हमें धीरे-धीरे इलेक्ट्रानिक माध्यम के जरिये भेजी जाने वाली वैध गारंटी को अपनाना चाहिये। इस तरह की गारंटी को आनलाइन भेजा जा सकता है ताकि कर अधिकारियों के समक्ष जाने की जरूरत नहीं हो।’ माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत निर्यातकों को बॉंड अथवा कानूनी शपथ पत्र सौंपने पर एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) के भुगतान से छूट मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *