व्यापार

मोदीकेयर ने चार नए उत्पादों को बाजार में लांच किया

पटना। भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मोदीकेयर ने रविवार को बिहार में अपने नए चार उत्पादों को बाजार में उतारा। मोदीकेयर लिमिटेड के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर मोदी ने अपनी कंपनी के सीइओ राहुल शंकर के साथ रविवार को पटना में चार नए उत्पादों सोल फ्लेवर्स मसाला, फ्रेश मोमेंट्स जेल टूथपेस्ट, बेबी स्पा सॉफ्ट क्लेंजिंग वाईप्स और अरबन कलर प्रो व्हाईट स्किन केयर की एक नई रेंज को लांच करते हुए बताया कि इस साल के मार्च के अंत तक उनकी कंपनी का टर्नओवर करीब एक हजार करोड रूपये हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मोदीकेयर इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसियेशन की संस्थापक सदस्य है और उनकी कंपनी अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाले 425 से अधिक एसकेयू एवं 250 से अधिक उत्पाद सौ फीसदी संतोषजनक सेवाओं की गारंटी के साथ पेश करती है। समीर ने बताया कि मोदीकेयर के वर्तमान में 25 लाख से अधिक कंसलटेंट्स हैं और हर महीने डेढ़ लाख से अधिक नए जुडने वाले लोगों के साथ उनकी कंपनी तीव्र गति से विकसित हो रही है और आम भारतीय के जीवन में बदलाव ला रही है। उन्होंने बताया कि इस साल कंसलटेंट्स के बीच करीब 450 करोड रूपये कमीशन के तौर पर वितरित किए जाएंगे। समीर ने बताया कि मोदीकेयर के देश में 12 उत्पादन केंद्र हैं और 5000 से अधिक वितरण पॉइन्ट्स तथा 45 से अधिक सक्सेस एवं लाईफस्टाइल सेंटर्स हैं जिसके माध्यम उनकी कंपनी की सशक्त राष्ट्रीय मौजूदगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *