Tuesday, April 16, 2024
Latest:
व्यापार

19वां राष्ट्रीय मैनेजमेंट शिखर सम्मलेन और एफ.ओ.आर.ई. टॉप रैंकर्स एक्सीलेंस अवार्ड्स 2018

नई दिल्ली। एफ.ओ.आर.ई. टॉप रैंकर्स ने १९वा राष्ट्रीय मैनेजमेंट शिखर सम्मलेन में 23 और 24 फरवरी को करवाया। इस सम्मलेन में मुख्या अतिथि रहे डॉक्टर मंगू सिंह, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर, सम्माननीय अतिथि- पद्मश्री पुरुस्त डॉक्टर प्रीतम सिंह, डॉक्टर ऐ.के. बाल्यान, आयल एंड गैस के सी.ई.ओ., रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, और डॉक्टर जीतेन्द्र दास, फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डायरेक्टर सम्मिलित रहे। यहां देश भर से प्रख्यात प्रवक्ताओं ने आकर 300 से ज्यादा लोगों से अपना अनुभव और ज्ञान बांटा। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले लोग अलग-अलग प्रांन्त से आते हैं।
मुख्य अतिथि, डॉक्टर मंगू सिंह ने दिल्ली मेट्रो की कामयाबी की कहानी के बारे में बताते हुए कहा, दिल्ली की जीवन रेखा, दिल्ली मेट्रो ने राज्य के लोगों को वक्तव्य का पाठ सिखाया है। डॉक्टर सिंह ने टॉप् रैंकर्स मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स के एम.डी, वीके सूद को सराहते हुए कहा की ऐसे पुरुस्कार लोगों का उत्साह बनाये रखने के लिए जरूरी हैं। उन्होंने कहा की आज प्रबंधन के क्षेत्र में उद्यमिता का जज़्बा होना बोहोत जरूरी है।
एस.वाये. सिद्दीकी, मारुती सुजुकी, ने भी प्रतिभारियों को रचनात्मकता और नवोन्मेष की ओर अपनी आँखें खुली रखने और उनकी और ध्यान देने का अनुग्रह किया। ‘हम कड़े परिश्रम को उत्साहित करने के लिए ऐसे पुरस्कार हर साल करवाते हैं। और इस साल हम अपने १९वे वर्ष में पहुंच चुके हैं। हम उन सभी लोगों और कंपनियों का धन्यवाद करना चाहेंगे जो हमारे इस प्रयास का हिस्सा बने।
दिन की शुरुआत टॉप रैंकर्स एक्सीलेंस अवार्ड्स २०१८ में, एचआर, मार्केटिंग, वित्त और सामान्य प्रबंधन से जुड़े पेशेवरों को उनके कड़े परिश्रम के लिए पुरुस्कृत किया गया। पुरस्कार से सम्मानित लोगों में श्री कँवलजीत जावा (एम.डी. डाइकिन), जे.इ. कौशल (एम.डी. सेंट्रल वेयर हाउसिंग कारपोरेशन), अजय सेवकरी (एम. डी. ब्रिडगेस्तोने इंडिया), सुरेंद्र सिंह (प्रेजिडेंट और सी.ओ.ओ., रीको ऑटो), संजय वर्मा (ग्रुप सी.ई.ओ. यूनिपार्टस इंडिया), के.के. कृष्णा (डायरेक्टर फाइनेंस, हिताची मेटल्स), अरुसना ओसवाल (एम.डी. अभय ओसवाल ग्रुप), जैसे नाम शामिल हैं। प्रमुख प्रवक्ताओं के तौर पर एस.वाये. सिद्दीकी, (चीफमेंटर, मारुती सुजुकी), वी.एम चमोला (डायरेक्टर एच.आर., लाल), अलोक निगम (सीनियर वी.पी. और ग्रुप सी.एच.आर.ओ. भारतीय ग्रुप), सीमा भंगिया (हेड एच.आर. मुकुल चोपड़ा एम.एन. साहाह), डी.वी. शास्त्री यईण्डीण्ए एचण्आरण्ए गेल इंडिया) जैसे लोगों ने शिरकत की।
सम्मलेन की शुरुआत जानकारी पूर्ण विचार से हुयी जिसमें अलग-अलग कपनियों से आ रहे लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया। ६ अलग-अलग अधिवेशनों से नए विचारों के आस पास बात की गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *