व्यापार

‘बिज़ ऑन गो’ ने नई ब्राण्ड पहचान को पेश किया, पैकेजिंग उद्योग में अपनी सुदृढ़ स्थिति बरकरार रखी

दिल्ली। ‘बिज़ ऑन गो’ सभी प्रकार के पैकेजिंग सॉल्यूशंस के लिये भारत का एकमात्र यूनिफाइड प्लेटफॉर्म है। इसने अपनी नई ब्राण्ड पहचान के लॉन्च की घोषणा कर भारत के सबसे बड़े संपूर्ण पैकेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में खुद को अग्रणी के तौर पर प्रमाणित किया है। नये लोगो के अलावा कंपनी ने अपने सॉल्यूशंस के संपूर्ण ब्राण्ड को नया बनाया है, जैसे प्रोक्योर लाइव, डिजाइन स्क्वेयर और पार्टनर हब। यह पहचान अपने ब्राण्ड की टैगलाइन ‘एवरीथिंग पैकेजिंग’ का पर्याय बनने के कंपनी के मिशन के अनुसार है। मजबूत प्रौद्योगिकी समाधानों और वर्तमान भारतीय बाजार में गहरी पहुंच के साथ बिजोन्गो अब अंतर्राष्ट्रीय बाजारों जैसे अमेरिका, मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया में भी प्रवेश करना चाहता है। बिजोन्गो को वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था और यह भारत की 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाली पैकेजिंग पारिस्थितिकी में सहयोग, सशक्तिकरण और महत्व का निर्माण कर रहा है।
बिजोन्गो की नई पहचान कंपनी द्वारा प्रस्तुत महत्व का प्रतिनिधित्व करती है, जिसमें डिजाइन से लेकर विकास और भंडारण (प्रोक्यो्रमेंट) तक सब-कुछ शामिल है और जो एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पैकेजिंग के संपूर्ण अनुभव का एकीकरण करता है।
बिजोन्गो ने विश्वसनीय, स्थायी और उच्च गुणवत्ता के पैकेजिंग समाधान प्रदान कर खाद्य एवं पेय, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरैबल्स, ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग, आदि उद्योगों के पैकेजिंग, भंडारण और गुणवत्ता सम्बंधी मसलों को हल किया है। बिजोन्गो ने एसएमई को मजबूत प्रौद्योगिकी से संचालित समाधान प्रदान कर भारत में पैकेजिंग उत्पादकों की उत्पादनशीलता में सुधार किया है और उनका राजस्व बढ़ाया है। अपनी शुरूआत से ही बिजोन्गो ने 5000 प्रतिशत की समेकित और पिछले वित्तीय वर्ष में 350 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
नई ब्राण्ड पहचान को पेश करने पर बिजोन्गो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिकेत देब ने कहा, ‘‘बिज़ ऑन गो’ की स्थापना इस विश्वास के साथ की गई थी कि यदि रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी का मिश्रण किया जाए, तो उद्योगों में बड़ा बदलाव हो सकता है। आज हम एक ऐसे ब्राण्ड के रूप में उभरे हैं, जो पैकेजिंग की पारिस्थितिकी में अनुभव, क्षमता और नवोन्मेष लेकर आया है। हम भारत की सभी अग्रणी कंपनियों की पैकेजिंग सम्बंधी समस्तम आवश्यकताओं के लिये चहेती कंपनी के रूप में भी उभरे हैं। पैकेजिंग सम्बंधी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले एक मंच के रूप में उभरने के लिये हमें ऐसी पहचान चाहिये थे, जो इस विचार के अनुरूप हो। अत्यधिक वृद्धि के कारण अत्यधिक प्रशंसा और समझ वाली पहचान चाहिये थी।’’
‘‘नई पहचान एक सरल, लेकिन महत्वपूर्ण विचार के साथ बनाई गई है। बिजोन्गो पैकेजिंग के लिये सब-कुछ है। यह दिखाना जरूरी था कि हम हर चीज की पैकेजिंग कर सकते हैं, जैसे कंज्यूमैबल्स, कॉस्मेटिक्स, गैजेट्स, टूल्स, ऑटोमोटिव पार्ट्स और केमिकल्स भी। इस विचार को पहचान में बदलने के लिये अपने रचनात्मक भागीदारों के साथ हमारी यात्रा सुखद रही। प्रक्रिया का समापन ऐसे लोगो के निर्माण से हुआ, जो बताता है कि हम हर चीज की पैकेजिंग कर सकते हैं। हम पैकेजिंग में सब-कुछ कर सकते हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हम मानते हैं कि हम हर जगह विश्वसनीय, जिम्मेदार, स्थायी और स्मार्ट पैकेजिंग के डिजाइन, विकास और सोर्सिंग में व्यवसायों की मदद कर उच्चतम महत्व निर्मित कर सकते हैं। कंपनी की नई पहचान हमारे विजन को आगे बढ़ाने और हमें नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।’’
बिजोन्गो की नई पहचान भारत में पैकेजिंग का संपूर्ण गंतव्य बनने के कंपनी के वचन को साकार करेगी। इस पहचान का डिजाइन और विकास मुंबई स्थित डिजाइन एवं डिजिटल कंपनी द मिनिमलिस्ट ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *