व्यापार

टाटा स्काई के साथ थिएटर को नया मंच मिला

नई दिल्ली। भारत के अग्रणी कंटेंट प्लेटफाॅर्म, टाटा स्काई ने टाटा स्काई थिएटर की घोषणा की है। यह 24 घंटे की पहला एड-फ्री सेवा है, जो ग्राहकों को देश के सर्वश्रेष्ठ थिएटर समूहों द्वारा प्रतिष्ठित प्ले एवं परफाॅर्मेंस प्रदान करती है। जी थिएटर द्वारा पाॅवर्ड टाटा स्काई थिएटर ने विविध शैलियों में 100 से अधिक प्ले लाॅन्च किए। इन शैलियों में म्यूजिकल्स, पीरियड ड्रामा, सोशल सैटायर, रोमांटिक काॅमेडी, क्राईम ड्रामा आदि सिनेमेटिक फाॅर्मेट में आपके घर पर ही दिखाए जाएंगे।
यह सेवा मुख्यतः हिंदी और इंग्लिश भाषा में प्ले दिखाएगी। इस श्रृंखला में बेहतरीन प्ले के साथ बैक-स्टेज- बिहाईंड द सीन्स, थिएटर टाॅक्स, कास्ट एवं क्रू के इंटरव्यू आदि से संबंधित कंटेंट उपलब्ध होगा।
टाटा स्काई की चीफ कमर्शियल आॅफिसर, पल्लवी पुरी ने कहा, ‘‘टाटा स्काई का उद्देश्य हमारे उपभोक्ताओं को अद्वितीय एवं रोचक कंटेंट दिखाना है। टाटा स्काई थिएटर टीवी स्क्रीन पर संपन्न और कल्पनाशील थिएटर को जीवंत करेगा, जो हमारी इनोवेटिव एवं खास प्रस्तुतियां पेश करने की विरासत के अनुरूप है। बहुमूल्य पार्टनर, जी थिएटर के सहयोग से टाटा स्काई थिएटर आपकी स्क्रीन पर चुनिंदा प्ले एवं परफाॅर्मेंस पेश करेगा, जिनमें थिएटर के सर्वश्रेष्ठ कलाकार अभिनय करेंगे।’’
मशहूर थिएटर आर्टिस्ट, जैसे सोनाली कुलकर्णी, अमितोश नागपाल, मिलिंद पाठक, राजेश्वरी सचदेव, रीमा लागू, विक्रम गोखले, गोविंद नामदेव आदि कई मशहूर कलाकार टेलीविजन पर पेश किए वाले प्ले में अभिनय करते दिखेंगे। टाटा स्काई थिएटर पर आपको दिखाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय प्ले में वास्तव, राँग टर्न, डाॅल्स हाउसअग्निपंख, व्हाईट लिली एण्ड नाईट राईडर, स्कैवेंजर्स डाॅटर आदि शामिल हैं। टाटा स्काई थिएटर की कंटेंट लाईब्रेरी में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।
जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राईजेस लिमिटेड की चीफ क्रिएटिव आॅफिसर- स्पेशल प्रोजेक्ट्स, शैलजा केजरीवाल ने कहा, ‘‘थिएटर दशकों से भारत की संपन्न सांस्कृतिक विरासत का केंद्र है। इसने हमारे समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मनोरंजन के अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित रहकर हम दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ भारतीय थिएटर दिखाकर इस सांस्कृतिक विरासत को पुर्नजीवित, पुर्नस्थापित और विस्तृत करना चाहते हैं। टाटा स्काई थिएटर के साथ हम विविध शैलियों में अनेक प्ले दिखाकर शुद्ध मनोरंजन प्रदान करेंगे। इनमें से हर प्ले आज के विकसित होते दर्शकों को सामाजिक दृष्टिकोण से उपयोगी महसूस होगा।’’
टाटा स्काई थिएटर सेवा उपभोक्ताओं को एचडी में चैनल संख्या 315 पर और एसडी में चैनल संख्या 316 पर क्रमशः 99 रु. प्रतिमाह और 75 रु. प्रतिमाह के शुल्क में उपलब्ध होगा। ये प्ले लाईव टीवी के तहत टाटा स्काई मोबाईल ऐप पर भी उपलब्ध हैं। यह सेवा टाटा स्काई थिएटर में देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *