व्यापार

जी के फैमिली पैक्स पर पेश किया गया आकर्षक लाॅन्च ऑफर, अब सिर्फ 39 रु.’ प्रति माह पर

मुंबई। जहां टीवी चैनलों की नई दरें 1 फरवरी 2019 से लागू हो रही हैं वहीं देश के सबसे बड़े टेलीविजन नेटवर्क जी ने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक लॉन्च ऑफर पेश किए हैं। इस ऑफर के अंतर्गत जी के फैमिली पैक्स अब सिर्फ 39’ रुपए प्रति माह में उपलब्ध रहेंगे। इस स्पेशल लॉन्च ऑफर को हिंदी भाषी राज्यों के अलावा महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जैसे राज्यों में भी पेश किया गया हैं। दर व्यवस्था में आए इस बदलाव की पैरवी करते हुए जी पहला नेटवर्क था जिसने अनेक ग्राहक आधारित पैक्स पेश किए थे और अब इस आकर्षक लॉन्च ऑफर के साथ जी अपने दर्शकों को वाजिब दरों पर ज्यादा से ज्यादा लाभ दे कर रहा है।
जी ने तीन तरह के पैक्स पेश किए हैं, जिसमें जी प्राइम पैक तमिल-एसडी 10’ रुपए की न्यूनतम कीमत पर 8 चैनल उपलब्ध करा रहा है, वहीं जी फैमिली पैक का हिंदी एसडी 39’ रुपए में 23 चैनल और जी का ऑल-इन-वन फैमिली पैक केवल 59’ रुपए में सारे 26 चैनल उपलब्ध करा रहा है। जी के फैमिली पैक में जी टीवी, एंड टीवी, जी सिनेमा, एंड पिक्चर्स, जी बॉलीवुड़ जी न्यूज, जी अनमोल, बिग गंगा, जिंग, लिविंग फूड्ज और कई अन्य लीडिंग चैनल शामिल हैं, जिनमें मनोरंजन, मूवीज, न्यूज, म्यूजिक और लाइफस्टाइल जैसे अलग-अलग जाॅनर शामिल हैं, जो हर रोज परिवार के हर सदस्य की पसंद के अनुसार सामग्री पेश करते हैं। इनमें जी सिनेमा, एंड पिक्चर्स, जी टाॅकीज, जी युवा और जी बांग्ला सिनेमा जैसे चैनलों की आ-ला-कार्ट दरों को भी संशोधित किया गया है।
जी के एफिलिएट सेल्स के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर श्री अतुल दास ने कहा, ‘‘जी देश का नंबर वन टेलीविजन नेटवर्क है। हम मनोरंजन, मूवीज, म्यूजिक, न्यूज और लाइफस्टाइल जैसे अलग-अलग जॉनर में लगातार नई सामग्री पेश कर रहे हैं। इसे अलग-अलग भाषाओं में प्रस्तुत किया जा रहा है, जिनमें हिंदी, मराठी, बांग्ला, उड़िया, भोजपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड, मलयालम और इंग्लिश जैसी भाषाएं शामिल हैं। चैनलों की नई दर व्यवस्था 1 फरवरी 2019 से लागू हो रही है, और हमें इस बात की खुशी है इससे ग्राहकों को बेहतर चुनाव करने की आजादी मिलेगी और टेलीविजन वितरण क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी। इस बदलाव में अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देते हुए हमने जी फैमिली पैक्स पर आकर्षक लॉन्च ऑफर प्रस्तुत किए हैं, जिनमें हिंदी, मराठी, बांग्ला और उड़िया भाषाएं शामिल की गई हैं। यह सभी पैक केवल 39’ रुपए प्रति माह की विशेष दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हम अपने सभी दर्शकों को बेहतरीन टेलिविजन सीरीज, ड्रामा, फीचर फिल्में, लाइफस्टाइल कार्यक्रम और ऐसे ही शानदार अनुभव कराने के लिए बेहद उत्साहित हैं।‘‘
11 भाषाओं में कुल 59 चैनलों (43 एसडी और 16 एचडी चैनल) के साथ जी 14.80 करोड़ घरों में पहुंच रहा जी देश के दर्शकों को अलग-अलग जाॅनर्स में सुपरहिट मनोरंजन प्रदान कर रहा है। चाहे वो हिंदी बेल्ट में प्रज्ञा, प्रीता, जारा सिद्धीकी या भाभीजी हो, महाराष्ट्र में राधिका, पश्चिम बंगाल में रानी रशमोनी हो, और हर क्षेत्र के ऐसे ही किरदार, जिन्होंने दर्शकों से एक गहरा रिश्ता बना लिया है और वो उनके डिनर टेबल के साथी बन गए हैं। यदि कोई नंबर वन टीवी नेटवर्क है जो दर्शकों की हर मांग को पूरी करता है, तो वो सिर्फ जी है, जो अपने फैमिली पैक्स के साथ सुपरहिट चैनलों का एक बेमिसाल संगम पेश कर रहा है। इसमें एंटरटेनमेंट, मूवीज, न्यूज, म्यूजिक और लाइफस्टाइल जैसे मनोरंजन के टॉप जाॅनर्स शामिल किए गए हैं जो हर परिवार की पहली जरूरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *