शिक्षा

पर्ल एकेडमी में 11 महीने के वीकेंड कोर्स के माध्यम से पाएं पर्ल एज

नई दिल्ली। भारत के पास प्रतिभाओं का बेहिसाब भंडार है जिसका इस्तेमाल नहीं हो पाता है। हमें अक्सर ऐसे लोग देखने को मिलते हैं जो नौकरी में संतुष्टि न होने की बात करते हैं या वे अपने जीवन में वह नहीं कर सके जो वे हमेशा से करना चाहते थे। बड़े पैमाने पर ऐसे लोग होते हैं जो रचनात्मक क्षेत्र में कुछ सीखने की इच्छा रखते हैं लेकिन उन्हें या तो पढ़ाई के पारंपरिक पाठ्यक्रम पढ़ने के लिए दबाव बनाया गया या फिर उनके पास रचनात्मक क्षेत्र में पढ़ाई करने के साधन उनके पास नहीं थे। ऐसे लोगों की जरूरत को समझते हुए डिजाइन, फैशन, बिजनेस और मीडिया क्षेत्र के प्रमुख संस्थान पर्ल एकेडमी ने एक नए प्रयास पर्ल एज की शुरूआत की है जो 11 महीनों में पूरा कराया जाएगा।
पर्ल एज के अंतर्गत मुहैया कराए जाने वाले पाठ्यक्रमों की सूची इस प्रकार है :

  • फैशन डिजाइन (विमेंस वियर)
  • फैशन स्टाइलिंग
  • इमेज मेकओवर
  • फैशन माॅडलिंग एंड कोरियोग्राफी
  • वेडिंग प्लानिंग
  • टेक योर बिजनेस आॅनलाइन
  • फैशन फोटोग्राफी
  • कंटेम्परोरी फोटोग्राफी
  • फैशन एंड लाइफस्टाइल ब्लाॅगिंग
  • मोबाइल जर्नलिज्म
  • स्टाइलिंग फाॅर होम

इन पाठ्यक्रमों को सीखने वालों को विभिन्न प्रकार के अवसर मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया है। अपने शौक को पूरा करने में सक्षम होने के अलावा उन्हें उद्यमिता कुशलताएं विकसित करने, पर्ल एकेडमी के उद्योग एवं पूर्व छात्रों के नेटवर्किंग आयोजनों में हिस्सा लेने, फैशन और डिजाइन उद्योग के आयोजनों में षामिल होने, बेहतरीन कला प्रयोगषालाओं और पुस्तकालयों एवं उद्योग के विषेशज्ञों द्वारा मास्टरक्लास में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
ये पाठ्यक्रम उन सभी लोगों के लिए है जिन्होंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। छात्रों को किसी भी प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने की जरूरत नहीं होगी और वे सीधे www.pearledge.co.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800212003005 पर काॅल कर सकते हैं या राजौरी गार्डन में पर्ल एकेडमी परिसर में काउंसलर से मिल सकते हैं। पहला बैच 8 सितंबर से शुरू होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *