Tuesday, April 16, 2024
Latest:
शिक्षा

लखनऊ पब्लिक स्कूल की संगम विहार शाखा का वार्षिकोत्सव एक्जूबेरंजा मनाया गया

नई दिल्ली। संगम विहार स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल का परिसर शनिवार रंगारंग कार्यक्रमों से सराबोर रहा। स्कूल की पहले वार्षिकोत्सव एक्जूबेरंजा के अवसर पर क्लास एक से सातवीं कक्षा तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्घाटन सदन विधान परिषद् उत्तर प्रदेश सरकार कांति सिंह ने किया। लखनऊ पब्लिक स्कूल के संस्थापक प्रबंधक एसपी सिंह ने कहा कि स्कूल की एक शाखा मुंबई में भी शुरू की जाएगी, जिसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है। स्कूल की उपब्लधियां बताते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ पब्लिक स्कूल लखीमपुर शाखा की छात्रा लिपिका अग्रवाल ने आईएससी बोर्ड में देशभर में टॉप किया। उसकी इस उपब्लधि पर जिलाधिकारी लखीमपुर ने जिले की एक सड़क का नाम लिपिका रोड रख दिया है। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या लिपिका अरोड़ा ने स्कूल की वार्षिक रिर्पोट भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में क्वालिटी एश्योरेंस, भारत सरकार के निदेशक आईएएस अमित कुमार मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्र की काउंलिर माया विष्ट, स्कूल के निदेशक हर्षित सिंह और नेहा सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *