शिक्षा

द विजडम ट्री स्कूल में मस्ती भरा खेलमहोत्सव जेनीथ-2018 का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित द विजडम ट्री स्कूल में खेलमहोत्सव जेनीथ-2018 का आयोजन किया गया। इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 29 दिसम्बर को स्कूल परिसर में किया गया। विद्यालय प्रबंधक के लोगों ने रंग-बिरंगें गुब्बारे उड़ाकर एवं मशाल जलाकर व राष्ट्रगान के साथ खेल महोत्सव जेनीथ-2018 का शुभारंभ किया… इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय एथलीट स्वर्णपदक विजेता शॉटपुट खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह थे।
शॉटपुट खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों और अभिभावको के साथ अपनी अपनी जिंदगी के अनुभवों को साझा किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया, साथ खेल का भी मजा लिया साथ में ये बताया कि खेल जीवन में मनोरंजन, अनुशासन, आत्मविश्वास, आत्मसम्मान, स्वाभिमान, आत्मसंयम, धैर्य, निर्णय लेने का क्षमता, विषम परिस्थितियों से लड़ने, समस्या का समाधान करने,तनावमुक्त व नेतृत्व करने की क्षमता का विकास करता हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है,खेल जीवन का अधिकार है और हम सभी को तंदुरूस्त रहने के लिए खेलना चाहिए। इसके साथ ही लोगों ने मुख्य अतिथि शॉटपुट खिलाड़ी इंद्रजीत सिंह के साथ फोटों खिंचवाया और उनसे ऑटोग्राफ भी लिया…
खेल महोत्सव के लिए स्कूल परिसर को गुब्बारों एवं रंग-बिरंगी झंडियों से सजाया गया था। अच्छी बात ये थी कि बच्चों और अभिभावकों सभी ने खेल का लुत्फ उठाया व बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के बच्चों ने मार्च पास्ट,बटरफलाई ड्रील, एन.सी.सी., योगा, कराटे,स्केटिंग व विभिन्न प्रकार के दौड़ प्रतियोगिताओं व साथ में अभिभावकों के खेल में भाग लेने से वातावरण और खुशनुमा हो गया जो लोगों का दिल जीत लिया। विद्यालय के बच्चों ने अपने शानदार प्रदर्शन द्वारा मुख्य अतिथि को मंत्र-मुग्ध कर दिया। एक नई बात ये थी कि इस विद्यालय के खेल आयोजन में जरूरतमंद बच्चों को दौड़ प्रतियोगिता में शामिल किया गया जिससे उन बच्चों की आंखों में उनके बेहतर भविष्य का सपना साफ नजर आया…
खेल महोत्सव जेनीथ-2018 का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। जिसमें विजेताओं को चेयरमैन श्री के. के. श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि इन्द्रजीत सिंह एवं प्रधानाचार्या ने गोल्ड मैडल,सिल्वर मैडल,व ब्रांज मैडल देकर सम्मानित किया।
द विजडम ट्री स्कूल ने जिस शानदार तरीके से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया उसने यहाँ आए लोगों दिल जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *