मनोरंजन

एच यू म्यूज़िक एंड फिल्म्स द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन

14 फरवरी 2018 को दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में एच यू म्यूज़िक एंड फिल्म्स द्वारा एक संगीतमय कार्यक्रम ‘वो मेरा दोस्त – एन इवनिंग आॅफ लाइट म्यूजिक’ आयोजित किया गया। इस दिन हकीकी इष्क पर आधारित एल्बम ‘वो मेरा दोस्त’ का लोकार्पण कंपनी के चेयरमैन श्री सतेन्द्र चौहान और एम डी श्री मती नीरा चौहान तथा सम्माननीय अतिथियों द्वारा किया जाएगा। एल्बम के गायक तथा संगीत निर्देषक डाॅ. विनोद गन्धर्व ने बताया कि इस गजल में मुख्य नायिका की भूमिका वर्श 2018 की विंटर कार्निवल क्वीन व शम्षी, षिमला की रहने वाली युक्ति पाण्डे ने अदा की है। जबकि मुख्य नायक की भूमिका टीवी कलाकार प्रणव सचदेव ने निभाई है। इस एल्बम का फिल्मांकन कुल्लू में किया गया है। साथ ही इस कार्यक्रम में संगीत जगत के कुछ दिग्गजों जैसे कत्थक गुरू श्रीमती गीतांजलि लाल, गायक व संगीत निर्देशक पं. ज्वाला प्रसाद, षास्त्रीय गायक पं. भोलानाथ मिश्रा और सारंगी वादक पं. भारत भूशण गोस्वामी जी को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डाॅ. विनोद गन्धर्व जी के निर्देशक में गायक कैलाश खरे, सारंगी वादक अहसान अली, तबला वादक परवेज हुसैन और सुकांत कृश्णा, गिटारिस्ट सतीष कुमार और अनुजपाल सिंह, एच यू अकादमी के वैदिक क्वायर ग्रुप के छात्रों – श्रेया बासु (द वाइस इंडिया किड्स फेम), हिमांषी, सृश्टि, अरूल, विक्रम, नितिन, हंसराज के साथ संगीत प्रस्तुतियां दी गई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *