मनोरंजन

गर्मी भी नहीं आ सकी रोहित पुरोहित के रास्ते में

टीवी अभिनेता रोहित पुरोहित ने अपने जादुई प्रदर्शन से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के मैग्नम ओपस शो पोरस में एलेक्जेंडर द ग्रेट के किरदार में जान फूंक दी है। इस किरदार से उन्हें घर-घर में पहचान मिली है और उनके प्रदर्शन को लेकर बेहतरीन रिव्यू आ रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में वह पर्शियन युद्ध में भाग लेने वाले हैं। इस दौरान उनके शरीर पर दो परतों वाला कवच होगा। आप कल्पना कर सकते हैं कि 40 डिग्री सेल्सियस की झुलसाने वाली गर्मी में आउटडोर सेट्स पर दो परतों वाले कवच को पहनकर शूटिंग करना कितना मुश्किल रहा होगा। लेकिन रोहित पुरोहित को आप आने वाले दिनों में इतने भारी-भरकम सुरक्षा कवच को पहना देखेंगे। वैसे, इस वजह से रोहित को सीने और पीठ पर रैशेस हो गए हैं। लेकिन दर्द से जूझते हुए भी रोहित पुरोहित ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और शूट को रुकने नहीं दिया।
रोहित ने कहा, एलेक्जेंडर का चरित्र मेरे दिल के काफी करीब रहा है और यह किरदार निभाते हुए मुझे बेहद अच्छा लग रहा है। हम पर्शियन युद्ध के सिक्वेंस को शूट कर रहे हैं। यह बेहतरीन है। मैं दो परतों वाला कवच पहन रहा हूं और हम 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर आउटडोर शूट कर रहे हैं। भारी.भरकम कपड़ों की वजह से शरीर के ऊपरी हिस्से पर आगे और पीछे रैशेस हो गए थे। उन कपड़ों को फिर पहनना आसान नहीं थाए लेकिन हमारे पास शूट के लिए सीमित वक्त है। ऐसे में शूटिंग तो करनी ही थी। प्रोडक्शन ने डॉक्टरों की टीम को सेट्स पर तैनात रखा है लेकिन यह सब अपनी जगह है। मुझे लगता है कि अच्छा प्रदर्शन करने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। शो हर हालत में जारी रहना चाहिए!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *