मनोरंजन

‘तेनाली रामा’ के 200 एपिसोड पूरे होने पर शो के सेट पर दिखा जश्न का माहौल

सोनी सब का काॅमेडी ड्रामा ‘तेनाली रामा’ भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक है, जोकि 90 के दशक की मजेदार कहानियों को एक बार फिर वापस लेकर आया है। यह शो अपनी चंचलता के कारण ज्यादा मशहूर है, जबकि इसकी बेहतरीन कहानियां दर्शकों को गुदगुदाती है। ‘तेनाली रामा’ के सफलतापूर्वक 200 एपिसोड पूरे करने के मौके पर इसके कलाकारों के लिये जश्न का मौका था। 11 जुलाई, 2017 को शो की शुरुआत के साथ से ही इस शो ने अपनी अलग-अलग कहानियों से दर्शकों के दिलो-दिमाग में अपनी एक अलग जगह बनाई है। इस खास मौके पर, इस शो के कलाकार और तकनीशियन जिनमें कृष्ण भारद्वाज, पंकज बेरी और मानव गोहिल ने एक साथ मिलकर केक काटा और इसका जश्न मनाया।
काॅन्टिलो पिक्चर्स के सीईओ, अभिमन्यु सिंह ने कहा, ‘‘तेनाली रामा’ पहला ऐतिहासिक काॅमेडी शो है, जिसे हमने प्रोड्यूस किया है। इस सफलता के लिये मैं अपने दर्शकों के सपोर्ट के लिये उन्हें शुक्रिया कहना चाहता हूं। साथ ही इस सफलता के लिये कड़ी मेहनत और लगन के लिये अपनी टीम का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’’
अपनी खुशी जाहिर करते हुए कृष्ण भारद्वाज (रामा) ने कहा, ‘‘अब तक इतना सारा प्यार देने के लिये मैं अपने फैन्स को धन्यवाद करना चाहता हूं। उनकी वजह से ही यह शो इतना अच्छा चल रहा है और मेरे किरदार को इतना पसंद किया जा रहा है। मुझे उस जश्न का बेसब्री से इंतजार है, जिसे हम और 200 एपिसोड पूरे होने पर मनायेंगे।’’
अपनी खुशी जाहिर करते हुए मानव गोहिल (कृष्णदेव राय) कहते हैं, ‘‘हम सब के लिये यह बहुत बड़ा दिन है कि हमने 200 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। यह शो वाकई मेरे लिये खास है क्योंकि इससे मुझे रोज ही काफी कुछ सीखने को मिलता है। सेट पर इतने बेहतरीन कलाकारों के साथ शूटिंग का समय बहुत अच्छा बीता है, खासतौर से कृष्ण के साथ। उनके साथ मैं मजाक-मस्ती करता रहता हूं। मैं अपने सारे शुभचिंतकों को ढेर सारा प्यार देने के लिये शुक्रिया कहना चाहता हूं। मैं उनसे निवेदन करता हूं कि वह इसी तरह अपना सपोर्ट बनाये रखें। हम वादा करते हैं कि इसी तरह बेहतरीन ड्रामे के साथ उनका मनोरंजन करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *