मनोरंजन

फिल्में कल्पनाओं को नई सोच देती है – जेहुन अलियेव

दो देश जब एक दूसरे से मिलते है तो उनकी बातचीत के साथ साथ उनकी सभ्यता संस्कृति के विषय में अवश्य ही पता चलता है ऐसे ही खूबसूरत देश है अजरबैजान जो अपनी खूबसूरती, अपने खाने और विशाल इमारतों के लिए प्रसिद्ध है, यह कहना था मारवाह स्टूडियो में चल रहे अजरबैजान फिल्म फेस्टिवल में संदीप मारवाह का। इस अवसर पर अजरबैजान एम्बेसी के चार्ज डी अफेयर जेहुन अलियेव उपस्थित हुए।
इस अवसर पर जेहुन अलियेव ने कहा की हमारे देश में काफी अच्छी और खूबसूरत लोकेशन है जैसे की भारत मे है भारत शुरू से ही मेरा प्रिय रहा है यहाँ के मुस्कुराते चेहरे हमेशा ही आपको एनर्जी और पॉजिटिविटी देते है। हम चाहते है की यहाँ के टूरिस्ट व फिल्म निर्माता हमारे देश में आकर शूटिंग करें। जो फिल्में इस समारोह में दिखाई जा रही है वह बिल्कुल अलग तरह की फिल्में है जो यथार्थ के काफी करीब है और हमेशा ही आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगी। संदीप मारवाह ने कहा की इंडो अजरबैजान कल्चरल फोरम का उद्देशय दोनों देशों के लोगो को आपस में जोड़ना है। ताकि यहाँ के स्टूडेंट वहां जाकर हमारी तकनीक को सीख सके और हमारे स्टूडेंट यहाँ की संस्कृति और तकनीक को, फिल्में ज्ञान का सबसे अच्छा साधन है जहाँ मनोरंजन के साथ साथ नयी तकनीक से मिल सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *