मनोरंजन

92.7 बिग एफएम की ‘एमजे ऑफ द वीक’ तब्बू ने गुलजार साहब से उनके साथ एक फिल्म बनाने की गुजारिश की

नई दिल्ली। तीन दशक से भी ज्यादा अपनी ऑफ-बीट भूमिकाओं से दर्शकों पर अपना जादू चलाने वाली तब्बून का बॉलीवुड में दबदबा है। हालांकि, इस बार वह अपने फैन्स के लिये बिग एमजे अनिरुद्ध के साथ 92.7 बिग एफएम पर ‘बिग एमजे ऑफ द वीक’ में रेडियो जॉकी के बिलकुल नये अवतार में आ रही हैं। इस शो में को-होस्ट के रूप में तब्बू ने यह माना कि उन्होंने अपनी पसंद से फिल्मों में ग्रे किरदार निभाये हैं। पूरे हफ्ते वह अपने कॅरियर के बारे में छोटी-मोटी बातें बताती रहेंगी, जैसे नकारात्मक भूमिकाएं चुनने के पीछे क्यार वजह रही, बार-बार इस तरह की भूमिकाएं निभाने और गुलजार साहब के साथ एक फिर काम करने की क्यां वजह है।
इस बात से लोग वाकिफ हैं कि बॉलीवुड की यह खूबसूरत रानी, गीतकार-कवि-फिल्मकार गुलजार साहब को पिता तुल्य मानती हैं। समीक्षकों द्वारा सराही गयी, ‘माचिस’, ‘हू तू तू’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद, वह कहती हैं, ‘’संजीव कुमार, गुरु दत्ताजी, सत्यूजीत रे, राज कपूरजी जैसे कुछ ऐसे सम्मानित दिग्गजों के नाम हैं जिनके साथ मुझे काम करने का मौका नहीं मिला। गुलजार साहब के लिये मेरा संदेश है कि जल्द ही एक फिल्म बनायें और उसमें मुझे कास्ट करें और यदि आप उसमें एक एक्टर के तौर पर मुझे नहीं लेना चाहते हैं तो फिर अपने असिसटेंट के तौर पर उसमें ले लें।‘’
‘चांदनी बार’ को स्वीतकार करने, एक तरह की भूमिकाएं निभाने और ग्रे किरदार निभाने के बारे में वह कहती हैं, ‘’मेरे लिये उस स्क्रिप्ट को पढ़ना बेहद रूखा काम था लेकिन पहली बार मुझे बीयर बार कल्चर की उस अंधेरी दुनिया के बारे में पता चला था और दुनिया उससे बेखबर है। लेकिन उस स्क्रिप्ट को पढ़ना एक अद्भुत और शानदार अनुभव था।‘’ रोमाटिक भूमिकाएं हाथ में लेने के बारे में वह आगे कहती हैं, ‘मुझे ग्रे किरदार ज्यादा मनोरंजक और दिलचस्प लगते हैं। यह एक बिलकुल ही अलग तरह का सफर होता है, क्योंरकि जब आप आगे बढ़ते हैं तो आपको किरदार के बारे में अलग-अलग चीजों को जानने का मौका मिलता है। गंभीर किरदार को निभाना अपने आपमें रोमांस की तरह है।’
‘’मैंने जिस तरह की भूमिकाएं निभायीं हैं, उसकी वजह से आप यदि आप वाकई मुझे स्टी रियोटाइप कहते हैं तो मुझे नहीं लगता कि यह बुरी चीज है। मुझे लगता है कि यदि किसी चीज की पहचान मुझसे है और यदि लोग आपको किसी चीज से जोड़कर देखते हैं तो मुझे लगता है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ बुरा है। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस तरह की भूमिकाएं मिल रही हैं और लोग मुझे उससे जोड़कर देखते हैं।‘’
अर्थपूर्ण बात करने वाली, स्थिरचित्त और इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का जोश है तो ऐसे में सबके लिये तब्बू ही जवाब है। सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली और काबिल अभिनेत्री तब्बू को सुनें, जोकि अपने जीवन, फिल्मों और ट्रैवलिंग को लेकर अपनी पसंद के बारे में बता रही हैं केवल 92.7 बिग एफएम पर, ‘बिग एमजे ऑफ द वीक’ के रूप में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *