मनोरंजन

दिल्ली के ‘निर्भया कांड’ पर बनी निर्देशक शारिक मिन्हाज की फिल्म ‘दिल्ली बस’ २८ दिसंबर को रिलीज होगी

मुंबई। दिल्ली की बस में हुई दर्दनाक, दुःखद ‘निर्भया कांड’ से प्रेरित निर्माता तारिक खान और निर्देशक शारिक मिन्हाज की फिल्म ‘दिल्ली बस’ २८ दिसम्बर २०१८ को पूरे भारत में रिलीज हो रही है। जिसे विपुल शाह ने प्रेजेंट किया है। निर्भया की छठवीं डेथ एन्वरसरी पर यह फिल्म से जुड़े लोगों की श्रद्धांजलि है। इसका म्यूजिक जी म्यूजिक ने रिलीज किया है। निर्भया का रोल हरियाणा की दिव्या सिंह ने किया है, जोकि पहले टीवी में एंकरिंग करती थी और यह उनकी पहली फिल्म है। हिंदी फीचर फिल्म ‘दिल्ली बस’ के क्रिएटिव डायरेक्टर एस के दास है, जोकि इसके स्क्रीन प्ले और डायलॉग भी है और इसमें एक पोलिस ऑफिसर का रोल भी किया है। डॉ.एस के दास ओडिसा के भुनेश्वर के रेवेनुए डिपार्टमेंट में एस डी एम के तौर पर काम करते है।
हिंदी फीचर फिल्म ‘दिल्ली बस’ के निर्माता तारिक खान और इसे विपुल आर शाह ने प्रेजेंट किया है जोकि बिल्डर हैं। साथ ही साथ शो आर्गेनाइजर है और मुंबई में पिछले १० वर्षों से नवरात्री में डांडिया का आयोजन करते आ रहे है। विपुल शाह कहते है ‘पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन इस फिल्म से जुड़ने का कारण है कि लोगों को जागृत किया जाय और उनको यह देखकर आभास हो कि ऐसे हादसों से कैसे बचा जाय और उसके दर्द को समझें और ऐसे काम करने से लोग बचें।’
हिंदी फीचर फिल्म ‘दिल्ली बस’ के निर्देशक शारिक मिन्हाज है। जोकि हमेशा देश की ज्वलंत मुद्दों पर, सत्य घटनाओं पर और कॉन्ट्रोवर्शियल सब्जेट पर बनी फिल्मों का निर्देशन करते है। इससे पहले वे गुजरात के गोधरा कांड पर फिल्म ‘चाँद बुझ गया’, गुजरात माफिया से प्रभावित फिल्म ‘लतीफ – द किंग ऑफ क्राइम’ और कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म, ‘चिनार-दास्तान-ए-इश्क’ का निर्देशन कर चुके है। अपनी इस नयी फिल्म के बारे में निर्देशक शारिक मिन्हाज कहते है, ‘निर्भया कांड’ ने पूरे देश को और साथ-साथ मुझे भी झकझोर के रख दिया। इस कारण मैं फिल्म के स्क्रीन प्ले और डायलॉग राइटर अमित गुप्ता व एस के दास ने मिलकर इस केस की चार्ज शीट पर ही पूरी फिल्म तैयार की। इसमें थोड़ा फिल्मी लिबर्टी लिया गया है और कुछ अलग भी जोड़ा गया है। जिससे यह डाॅक्यूमेंटरी ना लगे। लेकिन यह पूरी तरह सत्य घटना से प्रभावित है। अब हर युवा को, सरकार को जागृत होना चाहिए और ऐसी घटना को रोका जाना चाहिए।’
फिल्म के मुख्य कलाकार दिव्या सिंह, आंजन श्रीवास्तव, नीलिमा अजीम, संजय सिंह, एस के दास इत्यादि है।इसके निर्माता तारिक खान, निर्देशक शारिक मिन्हाज, प्रेजेंटर विपुल शाह, कांसेप्ट शारिक मिन्हाज, स्क्रीन प्ले और डायलॉग राइटर अमित गुप्ता व एस के दास, संगीत अशफाक हक व आरव, कैमरामैन जहांगीर मुल्ला, एडिटर सुनील यादव, लाइन प्रोडूसर शाहीद खान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *