मनोरंजन

महान गायिका लता मंगेशकर अपने बर्थडे वीक में बिग एफएम के साथ बनीं रेडियो जाॅकी

जानी-मानी गायिका लता मंगेशकर भारत के सबसे बड़े रेडियो नेटवक्र्स में से एक बिग एफएम के साथ अपने बिलकुल नये अवतार में भारतीयों के दिलों को छूने वाली हैं। चर्चित गाने ‘लग जा गले’ की गायिका ‘बिग एमजे आॅफ द वीक‘ के रूप में रेडियो जाॅकी की भूमिका निभा रही हैं। इस महान गायिका ने बिग एमजे दिलीप को बताया कि वह बचपन में किस तरह बर्थडे मनाया करती थीं। साथ ही उन्होंने राॅयल अल्बर्ट हाॅल, लंदन में अपने पसंदीदा गानों के अनुभव एवं प्रतिभाशाली अभिनेता ऋषि कपूर के बारे में भी बात की। इसके अलावा उन्होंने अपनी बहन मीना मंगेशकर द्वारा एक किताब ‘मोठी तिची सावली’ के जरिये सम्मान देने के बारे में भी बताया। इस पुस्तक का लोकार्पण लताजी अपने जन्मदि के दिन यानी कि 28 सितंबर को करेंगी।
उन्होंने बताया, ‘‘मैं अपनी बहन मीना के साथ अपना 89वां जन्मदिन मनाऊंगी, जिन्हें संगीत बहुत पसंद है और साथ ही उन्होंने कई फिल्मों के लिये गाने कंपोज भी किये हैं। पहली बार इस परिवार कि किसी व्यक्ति ने इस किताब में उन खूबसूरत पलों को दर्ज किया है। मुझे वाकई इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि इस साल मेरे जन्मदिन पर इस किताब की एक प्रति मुझे मिलेगी।’’
राॅयल अल्बर्ट हाॅल, लंदन में अपने यादगार अनुभव के बारे मंे आगे बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पूरी दुनिया में प्रस्तुति दी है। लेकिन यहां जिस तरह का अनुभव हुआ वह मेरे लिये बहुत अलग था। वर्ष 1974 में मेरे काॅन्सर्ट के दौरान लोगों ने जिस तरह का अनुशासन दिखाया था वह काबिले तारीफ है।’’
ऋषि कपूर को काफी पसंद करने वाली लताजी से जब उनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऋषि कपूर बड़े हैंडसम लगते थे। उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत हैंडसम हैं, इसमें कोई शक नहीं। मैं उन्हें बचपन से ही देख रही हूं। वह काफी मेहनत करते हैं और वह जिस तरह से डांस करते हैं वह वाकई अद्भुत है। जब उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की थी तो मुझे बहुत अच्छा लगा था।’’
अपने पसंदीदा गानों के बारे में जिसे इस रेडियो स्टेशन द्वारा बजाया जायेगा और सितंबर 24 से 28 तक बिग एमजे की इस नई भूमिका के बारे में लता जी ने कहा, ‘‘मेरे पसंदीदा गानों में ‘मोगरा फुलाला’, ‘ऐ दिल ए नादान’, ‘तोड़ दिया दिल मेरा’, ‘तमन्ना लुट गई’ जैसे गाने शामिल हैं। मैं इतने खूबसूरत मौकों के लिये खुद को खुशकिस्मत मानती हूं और मैं बिग एफएम की टीम को इसेे मुझ तक पहुंचाने के लिये उन्हें तहे दिल से शुभकामनाएं देती हूं। अपने जन्मदिन पर मुझे इस अनुभव का वाकई बेसब्री से इंतजार था। मेरी खुशकिस्मती है कि मेरे आस-पास इतने बेहतरीन लोग हैं।’’
कभी ना भुला पाने वाली इस कोशिश के लिये लता जी पूरी बिग एफएम टीम की शुक्रगुजार हैं। वैसे उन्होंने मजाक-मजाक में कहा कि इस रेडियो चैनल पर उनके सदाबहार नगमों के साथ बिग एफएम पर उनकी मौजूदगी हमेशा बनी रहेगी। बिग एमजे आॅफ द वीक फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों को, को-जाॅक्स के रूप में लेकर आता है और रेडियो स्टेशन के अन्य एमजे के साथ एक शो होस्ट करते हैं। हाल-फिलहाल, बाॅलीवुड के प्रमुख कलाकार जैसे श्रीदेवी, आशा भोंसले, हेमा मालिनी, सलमान खान, आलिया भट्ट, सोनू निगम, आमिर खान और इरफान खान ‘बिग एमजे आॅफ द वीक’ में शिरकत कर चुके हैं। उन्होंने यहां आकर बिग एफएम के इस अनूठे काॅन्सेप्ट को अपना सहयोग दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *