मनोरंजन

शो ‘मंलगम्-दंगलम्’ में मनोज जोशी पहुंचे रेट्रो जमाने में

सोनी सब का ‘मंगलम्-दंगलम्’ अपने दिलचस्पी ट्विस्ट और टर्न एवं ससुर-जमाई के बीच की नोंक-झोंक से दर्शकों को लुभा रहा है। इसके आगामी एपिसोड में संजीव सकलेचा (मनोज जोशी) अर्जुन (करणवीर शर्मा) का बनाया सूप पीने के बाद 70 के दशक में पहुंच जाता है।
संजीव डॉक्टर से कहता है कि वह सबको यह बताये कि उसे हार्ट अटैक आया था, न कि गैस स्ट्रोक। रूमी (मनीषा रावत) फैसला करती है कि जब तक वह ठीक नहीं हो जाते है वह उनके साथ ही रहेगी। अर्जुन को सच्चाई पता होती है, वह तय करता है कि इस बारे में किसी को नहीं बतायेगा और रूमी के साथ संजीव की देखभाल करने में मदद करना शुरू कर देता है। रूमी को अर्जुन के करीब जाते हुए देखकर संजीव को जलन होती है, वहीं संजीव के ठीक होने के लिये मक्खन, डॉली बाबा से चूरण ले आता है। वह उसे यह कहते हुए वह चूरण देते हैं कि लिक्विड में मिलाकर देने से उसके साइड इफेक्ट होते हैं। जब अर्जुन उस चूरण को संजीव के लिये बनाये सूप में इस्तेमाल कर लेता है तो उस समय ट्विस्ट आ जाता है। उसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि संजीव 70 के दशक में पहुंच जाता है और राजेश खन्ना की तरह बातें करना शुरू कर देता है। पूरा परिवार उसे इस हालत में देखकर हैरान रह जाता है और वह डॉली बाबा के पास जाकर उसका उपाय पूछने की योजना बनाते हैं, जिसके साथ कुछ खतरे भी जुड़े होते हैं।
संजीव सकलेचा की भूमिका निभा रहे मनोज जोशी ने कहा, ‘‘संजीव सकलेचा अपनी बेटी को लेकर कुछ ज्यादा ही फिक्रमंद रहता है। हालांकि, वह अभी भी इस सच के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा है कि अब उसकी शादी हो गयी है, फिर भी वह नहीं चाहता कि रूमी उससे दूर जाये और इसलिये अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाता है। रेट्रो माहौल के साथ दर्शकों के लिये यह बेहद ही मजे़दार होने वाला है, वहीं सारे कलाकार उन पुराने सुनहरे दिनों को फिर से जीने का आनंद ले रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *