मनोरंजन

नीति टेलर अपने किरदार के लिये हाइ-एनर्जी वाले पंजाबी गाने सुनती हैं

छोटे पर्दे की सबसे चहेती अदाकारा नीति टेलर स्टारप्लस के ‘प्यार की एक ढिनचक कहानी’ में मन्नत खुराना के अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। मन्नत अपनी चुलबुलेपन और भरपूर एनर्जी के लिये मशहूर हैं। लोगों को शायद ही यह पता होगा कि पर्दे पर अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिये नीति के पास एक बेहद ही अनूठा तरीका है। उनका यह सीक्रेट है हाइ-एनर्जी से भरपूर पंजाबी म्यूजिक, जिसे वह शूट के बीच-बीच में सुनती हैं, ताकि उनका एनर्जी लेबल बरकरार रह सके।
नीति ने खुलासा किया है कि ‘‘मन्नत एक जिंदादिल और चुलबुला किरदार है, जिन्हें, लोगों की समस्याओं को सुलझाने और उनकी देखभाल करने के लिये जाना जाता है। उनका व्यनक्तित्व बेहद विचित्र और उत्सा्ही है एवं एक अभिनेत्री होने के नाते मुझे पर्दे पर इसे बखूबी उतारने की जरूरत है। चूंकि, असली जिंदगी में मैं मन्नत की तरह नहीं हूं, इसलिये मैं एनर्जेटिक पंजाबी गाने सुनती हूं, जिससे मुझे अपने किरदार को पर्दे पर अच्छी तरह निभाने में मदद मिलती है। पंजाबी म्यूजिक में एक अलग तरह का एनर्जी लेवल होता है, जो लोगों को उत्साहित करता है और उनकी धुनों पर कदम थिरकाने के लिये मजबूर कर देता है। रैपर बादशाह और सिंगर्स अंकुर एवं गुरू रंधावा मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं। शूटिंग के बीच में मुझे उनके हिट गाने सुनना अच्छां लगता है, क्योंकि यह मुझे अपने किरदार के लिये एनर्जी देते हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मन्नत के साथ जुड़ाव बना पायेंगे और इस शो में मेरे परफॉर्मेंस का आनंद उठायेंगे।’’
पर्दे पर अपने किरदार को बखूबी निभाने का उनका तरीका वाकई में एकदम अनूठा और अलग हटकर है। नीति एक मेहनती अभिनेत्री हैं और पहले भी उन्होंने ऐसी भूमिकायें निभाई हैं और अभिनय के अपने हुनर से लाखों लोगों का दिल जीता है। वह टेलीविजन पर अपने काम से दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *