मनोरंजन

सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले रणवीर सिंह ने 64वें ‘विमल फिल्मफेयर अवॉडर्स’ 2019 की घोषणा की

इस साल का बहुप्रतीक्षित अवॉर्ड कार्यक्रम बॉलीवुड के बेहतरीन का जश्न मनाने वाला है क्योंकि फिल्मफेयर ने 64वें विमल फिल्मफेयर अवॉडर्स के आयोजन की घोषणा कर दी। इसका आयोजन 23 मार्च, 2019 को जियो गार्डन में किया जायेगा। इस तारीख की घोषणा, वर्ल्ड वाइड मीडिया के सीईओ, दीपक लाम्बी, फिल्मलफेयर के एडिटर जितेश पिल्ल ई, विमल के ग्रुप मार्केटिंग हेड अनिल वर्मा, हिन्दी मास एंटरटेनमेन्ट् एंड किड्स टीवी नेटवर्क, वायाकॉम की हेड नीना एलाविया जैपुरिया और सुपरस्टार रणवीर सिंह की उपस्थिति में की गयी। रणवीर सिंह इस प्रतिष्ठित अवार्ड शो में परफॉर्म करेंगे। मशहूर अवार्ड शो की वैभवशाली यात्रा को दर्शाने के लिए प्रेस सम्मेलन का उद्घाटन ताज लैंड्स एंड, मुंबई में दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
पिछले कुछ सालों में फिल्म फेयर अवॉर्ड देश का सबसे प्रतिष्ठित और जाना-माना अवॉर्ड शो बन गया है। विमल के साथ पहली बार साझेदारी के साथ, अपने 64वें गौरवशाली साल में इन अवॉर्ड्स का लक्ष्य विभिन्न कैटेगरी में फिल्म जगत के सर्वश्रेष्ठ को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित करना है। इस अवॉर्ड कार्यक्रम में इस इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक हस्तियां उपस्थित होंगी और जैसे-जैसे शाम आगे बढ़ेगी, नये-नये कीर्तिमान स्थापित होंगे। इस शाम सबसे बेहतरीन फिल्मों और सितारों को ‘फिल्मफेयर शॉर्ट फिल्म अवॉडर्स 2019’ के तीसरे एडिशन के विजेताओं के रूप में नवाजा जायेगा।
इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए, दीपक लाम्बा्- सीईओ वर्ल्ड्वाइड मीडिया ने कहा, ‘’पिछले कई सालों में, फिल्मफेयर ने एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री में एक मिसाल कायम की है। हम एक टीवी शो से बड़े पैमाने पर एक मनोरंजक प्रस्तुति बन गये हैं। फिल्मफेयर अवॉडर्स के मंच के लिये बड़े पैमाने पर लोगों का मनोरंजन करने वालों में रणवीर से बेहतर भला कौन हो सकता है! वह हमारे फिल्मफेयर परिवार का अंश होने से कहीं ज्यादा हैं और हमारे लिये बेहद खुशी की बात है कि इस साल वह इस शो के लिये हमारे शो स्टॉेपर हैं। मैं विमल को अपना आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जोकि पहली बार हमारे टाइटल पार्टनर के रूप में सामने आये और हमें एक सफल साझेदारी होने की उम्मीद है। साथ ही मैं कलर्स द्वारा सहयोग देने पर उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने हमेशा ही हमें यह विश्वास दिलाया है कि वह इस शो का प्रमोशन हरसंभव रूप में करेंगे। विभिन्न ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ हमारी साझेदारी के कारण, आज फिल्मफेयर की पहुंचे दोगुनी होकर 2 बिलियन तक पहुंच गयी है! इससे यह पता चलता है कि जिनकी दिलचस्प बॉलीवुड में है, वह कुछ प्ले्टफॉर्म पर या किसी अन्य पर हमारा कंटेंट देखेंगे। आज निःसंदेह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन टैलेंट को पहचान देने वाला यह सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है।‘’
इस प्रतिष्ठित अवॉडर्स की शुरुआत से ही जुड़ने वाले फिल्मफेयर के एडिटर, जितेश पिल्लई ने कहा, ‘’मैं वाकई बेहद उत्साहित हूं क्योंकि यह साल पहले से कहीं ज्यादा भव्य होने वाला है। पिछले कई सालों में रणवीर ने अपनी पहली परफॉर्मेंस से लेकर आज तक हमें सम्मानित महसूस कराया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि उनकी परफॉर्मेंस फिल्मेयर की शाम में देखने लायक होने वाली है।‘’
अपनी पहली साझेदारी के बारे बताते हुए, विमल के ग्रुप मार्केटिंग हेड, अनिल वर्मा ने कहा, ‘’टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर फिल्म फेयर अवॉडर्स के साथ जुड़कर हमें गर्व महसूस हो रहा है। यह साझेदारी हमारे ब्रांड के वादे का ही विस्तार है, जोकि समृद्ध स्वाद के लिये भारत को एक साथ लाने और किस तरह पूरा देश सिर्फ एक ही जुबान बोलता है, ‘जुबां केसरी’ उसके इर्द-गिर्द घूमता है। फिल्म फेयर अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतरीन क्वालिटी के साथ फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशल्स को सम्मानित करता है। इसलिये, फिल्मफेयर के साथ हाथ मिलना उपयुक्त लगा। ब्रांड के रूप में विमल सही मायने में लोगों के जीवन में प्रमुख चीजों मनोरंजन और मस्ती को प्रचारित करता है। और स्वाभाविक रूप से हम बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह के यहां होने से बेहद खुश है, जोकि मस्ती और मनोरंजन का खजाना हैं।‘’
इस मौके पर अपनी बात रखते हुए हिन्दी मास एंटरटेनमेन्ट एंड किड्स टीवी नेटवर्क, वायाकॉम 18 की हेड, नीना एल्विया जैपुरिया ने कहा, ‘’भारतीय फिल्में बंधनों को तोड़ रही हैं और फिल्मफेयर इस इंडस्ट्री में अवॉर्ड का गोल्ड स्टैंर्ड है, जिसने हमेशा ही बेहतरीन कहानियों वाली फिल्मों को सम्मानित किया है। पूरे देशभर में दर्शकों के समक्ष इतनी प्रतिष्ठित प्रस्तुति को लाइव लाने में साझेदारी करने की बेहद खुशी है। क्योंकि लगातार दूसरी बार फिर कलर्स परिवार में ब्लैक लेडी का प्रवेश हो रहा है। चैनल के तौर पर हमारा हमेशा ही यह प्रयास होता है कि हम टेलीविजन और फिल्मों की दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन दर्शकों के सामने पेश करें। बॉलीवुड की ओर से बेहतरीन परफॉर्मेंस और कई सारी बेहतरीन फिल्में, जिन्हें सम्मान पाने का इंतजार है, उनके साथ इस साल का फिल्मफेयर अवॉर्ड देखने लायक होने वाला है और वह भी सिर्फ कलर्स पर।‘’
प्रेस कॉन्फ्रेस में अपनी बात रखते हुए बॉलीवुड के पावर स्टार रणवीर सिंह ने कहा, ‘’फिल्मफेयर के साथ जुड़ना हमेशा ही रोमांचक होता है। जब भी मनोरंजन की बात आती है, तो यह बहुत ही बड़ा प्लेटफॉर्म है। अपने दर्शकों के लिये लाइव परफॉर्म करना मुझे बहुत खुशी देता है और इस साल हमने अपने दर्शकों के लिये कुछ खास सोच रखा है।‘’
अवॉर्डस की इस रात हम विकी कौशल, कीर्ति सेनन, जान्हवी कपूर, राजकुमार राव जैसे बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस देखेंगे। यह शाम हाजिरजवाबी और हास्य से भरपूर होगी, क्योंकि शाहरुख खान इस शो को होस्ट करेंगे और इस यादगार शाम में दर्शकों को रोमांचित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *