मनोरंजन

क्या हो यदि आप भविष्य देख पायें और उसे बदल भी पायें?

पूरी दुनिया में लोग अपने भविष्य के बारे में जानने के लिये उत्सु्क रहते हैं। अपनी किस्मत को बदलने के लिये कुंडली से लेकर टैरो कार्ड रीडिंग तक सबकुछ आजमाते हैं, बुरी शक्तियों को दूर करने के लिये अंगूठी तक पहनते हैं। उनके भविष्य में क्या है उसे जानना चाहते हैं और उस होनी को टालना चाहते हैं। स्टारप्लस की नयी प्रस्तु ति ‘दिव्य दृष्टि’ में कुछ ऐसी ही कहानियां बयां की गई है। यह दो बहनों की एक खूबसूरत कहानी है, जिन्हें अद्भुत शक्तियां मिली हुई हैं, जिससे वे भविष्य देख सकती हैं और उन्हें बदल सकती हैं।
सबसे बड़ी ताकत से नवाजी गयी इन दो बहनों के पास सुपर पावर्स हैं, जोकि अनहोनी को बदल सकती हैं। नायरा बनर्जी और सना सईद द्वारा अभिनीत दिव्या और दृष्टि के पास अलग-अलग तरह की शक्तियां हैं, जो उन्हें खास बनाती हैं। हालांकि, उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा होता है और बचपन में ही दोनों बिछड़ जाती हैं। जब शक्तियों की बात आती है तो वह उसी स्थिति में सबसे प्रबल होंगी जब दोनों साथ होंगे! इसलिये, हर पूर्णिमा की रात दोनों एक-दूसरे को ढूंढने के लिये निकलती हैं। भगवान शिव की तरह दृष्टि की तीसरी आंख है जोकि उसे भविष्य को देखने में मदद करती है। यह इस बात का प्रतीक है कि आगे क्या होने वाला है! दृष्टि को शिव भक्ति और अराधना के फलस्वरूप एक रौशनी नजर आती है और वह इस सोच में पड़ जाती है कि इसका मतलब क्या है?
फायरवर्क्स प्रोडक्शंस और मुक्ता धोंड द्वारा निर्मित, ‘दिव्य दृष्टि’ जुड़वां बहनों दिव्या और दृष्टि की कहानी कहता है, लेकिन बदकिस्मती से दोनों अलग हो जाती हैं। लेकिन फिर से एक होने की उम्मीद उन्हें आगे बढ़ा रही है। सुपर पावर्स के साथ जन्मी दृष्टि आने वाले कल को देख सकती है और वहीं दूसरी तरफ दिव्य उन्हें बदल सकती है! दोनों ही बहनें हर पूर्णिमा की रात एक होने की कोशिश करती हैं, दोनों की शक्तियां एक साथ आने से उन पर खतरा मंडरा रहा है।
दूसरी तरफ है एक दुष्ट् चुड़ैल, पिशाचनी है, जिसके पास एक शक्तिशाली कटार और एक खोखली आंख है। जानी-मानी अभिनेत्री संगीता घोष इस शो में पिचाशिनी की भूमिका निभाती नजर आयेंगी। किसी घटना के बाद दृष्टि, पिशाचनी की कुदृष्टि का शिकार हो जाती है। दृष्टि को यह रहस्य डराता है कि क्या भगवान से उसे वाकई वरदान मिला है या फिर अभिशाप है।
इस शो और कॉन्सेाप्टा के बारे में बताते हुये सह-निर्माता मुक्ता धोंडे ने कहा, ‘दिव्या दृष्टि वाकई में दो बहनों की एक अनूठी कहानी है, जिनके पास सुपर पावर्स हैं। इनकी कहानी आपको अपनी सीट्स पर बैठे रहने के लिये मजबूर कर देगी। इस शो में लोग उनके भविष्य को लेकर जिज्ञासुबने रहेंगे। इसमें एक बहन दृष्टि भविष्य देख सकती है, वहीं दूसरी बहन में उसे बदलने की क्षमता है। इसके साथ ही इसमें कई अन्यह किरदार भी हैं, जो इसके ड्रामा को बढ़ायेंगे, जैसे कि पिचाशिनी की दुष्टतता और इन बहनों की तलाश करने की उसकी सनक।’ इस शो के निर्माताओं में से एक बी. पी. सिंह ने कहा, ‘स्टारप्लस का नया शो – दिव्य दृष्टि देखना दर्शकों के लिये एक आनंददायक अनुभव होगा। यह शो बिल्कु ल अलग है। एक ओर जहां लोग हमेशा सिर्फ यही चाहते हैं कि काश उनके पास भविष्य को देखने और उसे बदलने की ताकत हो, वहीं दिव्या और दृष्टि को ये सुपर पावर्स मिले हुये हैं। यह शो दर्शकों की इस जिज्ञासा को बढ़ायेगा कि ये दोनों बहनें कैसे मिलती हैं और पिचाशिनी उनके पीछे क्यों पड़ी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *