हलचल

क्लोव डेंटल ने शिक्षक दिवस से पहले लांच किया ’मिशन हैल्दी टीथ’

नई दिल्ली। विद्यार्थी जीवन में हमारे मार्गदर्शक होते हैं शिक्षक। वे हमारी अज्ञानता का अंधेरा दूर करते हैं और हमारे भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षकों से जुड़े जीवन मूल्यों- ध्यान, आदर, सत्यनिष्ठा और विश्वास को उजागर करने के उद्देश्य से भारत की सबसे बड़ी डेंटल चेन क्लोव डेंटल ने शिक्षक दिवस से पहले एक दंत स्वास्थ्य अभियान ’मिशन हैल्दी टीथ’ आरंभ किया है जो शिक्षक समुदाय को समर्पित है। समाज के लिए शिक्षकों के योगदान का उत्सव मनाते हुए क्लोव डेंटल ने यह पेशकश की है कि देश भर में फैले 265 से अधिक क्लोव क्लीनिक्स पर शिक्षक व उनके परिवार के सदस्य आकर जो भी डेंटल ट्रीटमेंट कराएंगे उस पर उन्हें 500 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।
क्लोव डेंटल के सीईओ अमर सिंह ने कहा, ’’मिशन हैल्दी टीथ अभियान विशेष रूप से शिक्षकों के लिए तैयार किया गया है। इसके तहत शिक्षकों उनके जीवनसाथी व बच्चों को पूरे सितंबर माह के दौरान उपचार कराने पर कैश बैक दिया जाएगा। इस पेशकश का लाभ उठाने के लिए शिक्षकों को अपना व्यावसायिक पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। क्लोव डेंटल का इरादा है शिक्षकों के चेहरों पर स्वस्थ व जीवंत मुस्कान सुनिश्चित करना। शिक्षक भविष्य के पथ प्रदर्शकों का निर्माण कर रहे हैं और इस पेशकश के लिए शिक्षक दिवस से बेहतर अवसर और कोई नहीं हो सकता था।’’
भारत में ओरल केयर में क्लोव डेंटल एकमात्र संगठन है जिसके पास प्रतिष्ठित राॅयल सोसाइटी आॅफ मेडिसिन, यू.के. की सदस्यता है। उन्नत तकनीकों से सशक्त क्लोव क्लीनिक अपने मरीजों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की डेंटर केयर प्रदान करते हैं। क्लोव ने सभी विषयो में स्टरलाइजेशन, ट्रीटमेंट प्रोटोकाॅल के वैश्विक मानकों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए पारदर्शी, नैतिक, रोगी अनुकूल सेवाएं प्रस्तुत की हैं। क्लोव डेंटल की योजना है कि ओरल हाइजीन व प्रिवेंटिव ओरल केयर के लिए समाज को जागरुक बनाने के कार्यक्रम तैयार किए जाएं ताकि खराब मौखिक स्वास्थ्य जैसे मधुमेह, हृदय रोग, समय पूर्व प्रसूति आदि जैसी समस्याओं की संभावना को समाप्त किया जा सके।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *