हलचल

बाबा साहब की जयंती पर भंडारा

नई दिल्ली। ऑल इंडिया एस सी एस टी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के तत्वावधान में कड़कड़डूमा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पूर्वी दिल्ली में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहब को याद किया गया और पुष्पों द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में एडवोकेट बंधुओं सहित जिला और सत्र न्यायधीश राकेश तिवारी, शाहदरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद नागर, सचिव एडवोकेट रमन शर्मा, मेम्बर लाइब्रेरी इंचार्ज एडवोकेटअमित तंवर उपस्थित थे। अपने वक्तव्य में दिल्ली प्रदेश विधिक व मानवाधिकार विभाग के महासचिव व डेलीगेट एडवोकेट हरीश गोला ने कहा कि भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की नीतियों से देश बहुत मजबूती मिली ही है। कार्यक्रम आयोजनकर्ता ऑल इंडिया एस सी एस टी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के अध्यक्ष एडवोकेट जे.वी. सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेटअशोक कुमार वर्मा, कोऑर्डिनेटर एडवोकेट मदनलाल कलकल, एडवोकेट मनोहर चंद्रा, एडवोकेट राम कुमार, एडवोकेट ललित दीक्षित, एडवोकेट राजेश कुमार, एडवोकेट राहुल मालिक, एडवोकेट राकेश थपलियाल सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं का जमावड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *