हलचल

‘उपभोक्ता संतुष्टि सर्वेक्षण’ 18 मार्च 2019 से 14 अप्रैल 2019 तक

दिल्ली। दुनिया भर के मेट्रो रेल संस्थानों के मानक संगठन ‘कॉमेट’ (CoMET) और ‘नोवा’ (NOVA) की प्रबंधक एजेंसी RTSC (रेलवे एंड ट्रांसपोर्ट स्ट्रेटेजी सेंटर), इस वर्ष 18 मार्च 2019(सोमवार) से 14 अप्रैल 2019 (रविवार) तक ‘छठा उपभोक्ता संतुष्टि सर्वे’ आयोजित करने जा रही है। इस सर्वेक्षण का मुख उद्देश्य यात्रियों की मेट्रो परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर उनकी राय से अवगत होना ताकि उनके सुझावों से मेट्रो सेवा की गुणवत्ता को और सुधारा जा सके।
जो मेट्रो यात्री इस सर्वे का हिस्सा बनना चाहते हैं, उन्हें दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट www.delhimetrorail.comपर सर्वे को लिंक के जरिए ऑनलाइन पूरा भरना होगा। यह सर्वेक्षण दोनों भाषाओं हिंदी व अंग्रेजी में उपलब्ध रहेगा।
जिन महत्वपूर्ण पहलुओं पर सर्वे में राय मांगी गई है, वे हैं-

  • समग्र संतुष्टि
  • पहुंच
  • भरोसा
  • सूचना उपलब्धता
  • सेवा गुणवत्ता
  • ग्राहक सेवा
  • संरक्षा / सुरक्षा
  • उपयोग में आसानी
  • यात्रा पूर्व और यात्रा के दौरान सूचना उपलब्धता
  • सुविधा
  • भीड़भाड़
  • सुरक्षा
    RTSC द्वारा यह सर्वे विश्व भर की चुनिंदा मेट्रो में एक साथ किया जाता है ताकि दुनिया भर के मेट्रो यात्रियों की राय मिल सके। इससे दुनिया भर के मेट्रो सिस्टम आने यात्रियों के सुझाव का आदान प्रदान कर अपनी सेवा की गुणवत्ता में और सुधार कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *