हलचल

इलेक्टाॅनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा ‘‘मेकअथाॅन 2018’’ का आयोजन

नई दिल्ली। दिल्ली में ‘‘मेकअथाॅन 2018’’ का आयोजन आईईएसए व इलेक्टाॅनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप आईईएसए के चेयरमैन अनिल कुमार मुनीस्वामी, प्रेसिडेंट राजेश राम मिश्रा व ईएसएससीआई के सीईओ नरेन्द्र कुमार महापत्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
‘‘मेकअथाॅन 2018’’ के ग्रैंड फिनाले में आई 19 विभिन्न कैटेगिरी की टीमों ने अपने-अपने बनाए हुए प्रोड्क्ट को जूरी मैम्बर के सामने पेश किए। जूरी मैम्बर को अलग-अलग क्षेत्रों से आए स्टूडेंट की प्रतिभा को देखकर विजेता, प्रथम रनरअप, द्वितीय रनरअप का चयन किया गया और उन्हें नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया था।
इलेक्टाॅनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ नरेन्द्र कुमार महापत्रा ने कहा कि यह देखना काफी महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवारों ने यहां तक का सफर किस तरह तय किया है। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया है।
आईईएसए के प्रेसिडेंट राजेश राम मिश्रा ने कहा कि इलेक्ट्राॅनिक उत्पादों के विकास के लिए उन सभी प्रतिभागियों को बधाई देना चाहता हूं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सभी भागीदारों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और ईएसडीएम के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उधमशीलता का समर्थन करने वाले जीवंत परिस्थितिक तंत्र का निर्माण करने की आशा करता हूं। आईईएसए के चेयरमैन अनिल कुमार मुनीस्वामी ने कहा कि इस तरह की पहल से हमारा लक्ष्य पूरे उधोग का विकास व विकास के लिए बेहतर साझेदारी को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *