हलचल

कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस शुक्रवार को निरस्त रहेगी

लखनऊ। उत्तर-मध्य रेलवे के मारीपत स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। इसलिए कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) को 12 अप्रैल और अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (15708) को 14 अप्रैल को रद्द कर दिया गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मारीपत स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। इसलिए कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) को 12 अप्रैल और अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (15708) को 14 अप्रैल को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 17 अप्रैल को शाहपुर पटोरी-बछवारा-हाजीपुर के रास्ते,11124 ग्वालियर-बरौनी से 16 अप्रैल को हाजीपुर-बछवारा-पटोरी शाहपुर के रास्ते, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली से 13 और 16 अप्रैल को मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलेंगी। 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 14 अप्रैल को गोरखपुर-पनियहवा-मुजफ्फरपुर के रास्ते, 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस अब 16 अप्रैल तक मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी। जबकि 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 17 अप्रैल तक बापूधाम-मोतिहारी-पनियहवा के रास्ते और 15903 डिब्रूगढ़ टाउन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 15 अप्रैल को बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते चलेगी। गौरतलब है कि रिमॉडलिंग कार्य की वजह से लखनऊ से दिल्ली के लिए चलने वाली गोमती एक्सप्रेस (12419/12420) को पहले से ही 14 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। इस ट्रेन का संचालन रेलवे ने पहली अप्रैल से बहाल किया था लेकिन ट्रेन हफ्ते भर भी नहीं चल पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *