हलचल

यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मनाई जयंती

नई दिल्ली। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने मंगलवार को वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की 389वीं जयंती पर मंटो रोड़ स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जय भगवान गोयल के अलावा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आए हुए कार्यकर्ताओं ने छत्रपति शिवाजी के नारे भी लगाए। वहीं जय भगवान गोयल ने प्रतिमा पर अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए और देश को आतंवाद से निजात दिलाने के लिए उनकी नीतियों व आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोयल ने आंतकी गातिविधियों पर चिंता जताते हुए कहा कि आतंकवाद देश व दुनिया के लिए नासूर बन चुका है, जिसका स्थाई समाधान खोजने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि देशवासियों को आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के परिजनों को हर तरह से मदद उपलब्ध करवानी चाहिए जिससे शहीदों के परिवार को कोई भी परेशान न हो। गोयल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के समय मुगलों का पूरे भारत वर्ष में आतंक फेला हुआ था। जिसके लिए उन्होनें कई लडाईयां लड़ी और उनमें विजय भी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की युद्ध कला व उनकी नीतियां अपने आप में अद्वितीय थी और वीरता व उनके पराक्रम का वर्णन करना संभव ही नहीं है। किंतु उस समय एक बात यह विशेष थी कि उनके राज्य में मुगलों के अलावा अन्य कोई देश व राज्य विरोधी नहीं था, परंतु अब हमारे देश को विदेशी मुगलों (आतंकवादियों) के साथ-साथ देश में मौजूद मुगलों (आतंकवादियों के समर्थको) से भी जूझना पड़ रहा है, जिसके लिए सभी देशवासियों को एकजुट होकर रहना होगा और लड़ना होगा। गोयल ने सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अलगावादी नेताओं की सुरक्षा हटाए जाने पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से घाटी में आतंकवाद को रोकने में थोड़ी कामयाबी तो अवश्य मिलेगी, मगर स्थायी कामयाबी पाने के लिए सराकार को तत्काल ही अलगावादी नेताओं व उनके समर्थको को जेल में बंद कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *