अन्तर्राष्ट्रीय

संयुक्त राष्ट्र में वेनेजुएला के राजदूत का इस्तीफा

कराकस। संयुक्त राष्ट्र में वेनेजुएला के राजदूत राफेल रामिरेज़ ने एक पत्र में कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के आग्रह पर इस्तीफा दिया है। रामिरेज और मादुरो के मध्य विवाद गहरा हो गया है। मादुरो अगले साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले देश की सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं और उनकी इस कोशिश में रामिरेज़ लंबे अरसे से मादुरे के निशाने पर रहे हैं।
रामिरेज़ ने टि्वटर पर पोस्ट किए गए त्याग पत्र में लिखा है, ‘‘ मैंने गणराज्य के राष्ट्रपति के आग्रह पर राजदूत की भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। मुझे मेरे विचारों की वजह से हटाया गया है और चाहे कुछ हो जाए मैं कमांडेंट शावेज के प्रति निष्ठावान रहूंगा।’’ विदेश मंत्री जॉर्ज अरारेज़ा को लिखे पत्र में उन्होंने संकेत दिया है कि उन्हें ऐसे कदम की उम्मीद थी। पूर्व विदेश मंत्री सेमुएल मोंकाडा को रामिरेज़ की जगह संयुक्त राष्ट्र में नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *