फैशनलाइफस्टाइल

फैशन एंड डिजाइन वीक के अंतिम दिन लगा डिजाइनरों का जमावड़ा

जैसे-जैसे शहरों का विकास हो रहा है वैसे ही जगह काम होती जा रही है, छोटी जगह को किस तरह रहने लायक बनाया जा सकता है और अपनी जरुरत की हर चीज को उस घर में सेट किया जा सकता है और किस तरह किस तरह उस घर में पॉसिटिविटी लायी जा सकती है यह काम बहुत मुश्किल है पर जरुरी है क्योंकि घर हमे सुकून देता है यह कहना था। तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिजाइन वीक के अंतिम दिन पायल कपूर का जिनका मानना है की आजकल छोटे-छोटे पौधों को लगा कर आप अपने घर को खूबसूरत बना सकते हो। इस अवसर पर कॉउंसल जनरल ऑफ द रिपब्लिक ऑफ यूनियन ऑफ द कोमोरोस के. एल. गंजु, सुप्रीम कोर्ट लॉयर अनूप बोस, आर्किटेक्ट डॉ. हरीश त्रिपाठी, मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, इंटीरियर डिजाइनर पायल कपूर, डिजाइनर मनीष गुलाटी, आर्किटेक्ट नकुल वर्मा, पैजन्ट विनर किरण संगीता मुरली और जे. पी. सिंह उपस्थित हुए।

के. एल. गंजु ने कहा कि फैशन डिजाइनर को हमेशा आम आदमी को दिमाग में रखकर डिजाइन करना चाहिए, ताकि हर वर्ग का इंसान उसे खरीद कर पहन सके। ज्यादातर देखा जाता है की जिस डिजाइनर का नाम हो जाता है उसके कपडे एक सीमित वर्ग के लोग पहनते है जिसका कारण है उनकी कीमत।

डॉ. हरीश त्रिपाठी ने कहा कि आज जिन्दगी 2बीएचके -3बीएचके में सीमित कर रह गयी है, उसमे लोग वास्तु और डिजाइन को बहुत एहमियत देने लगे है और आज हर इंसान को पता है की उनकी क्या जरूरते है चाहे वो बच्चे हो, बुजुर्ग हो या महिलाए हो, वो चाहते है उनका घर ऐसा हो जिसमे हर जरूरत पूरी हो सके। किरण संगीता मुरली ने कहा कि अपने आपको प्रेजेंट करना आना चाहिए और आपको अपने कम्फर्ट के हिसाब से अपने कपडे, फुटवियर और मेकअप सेलेक्ट करना आना चाहिए जो आपको कॉन्फिडेंस दे।

इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा की मुझे बच्चों की मेहनत देखकर खुशी हो रही है की उन्होंने इतने अच्छे डिजाइन किये और सबसे अच्छी बात की वो आज की पसंद को समझते है, इन तीन दिनों में हमने बहुत कुछ सीखा और भी बहुत कुछ सिखने की जरूरत है, क्योकि सीखना कभी खतम नहीं होना चाहिए यही आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *