फैशन

बीबी रसल IRW सीज़न 9 में राजस्थान खादी पेश कर के महात्मा गांधी को देंगी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली :  बांग्लादेश की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फैशन डिज़ाइनर बीबी रसल इंडिया रनवे वीक विंटर फेस्टिव 2017 के आगामी सीज़न में राजस्थानी खादी पेश करेंगी। यह तीन दिवसीय आयोजन 6 से 8 अक्टूबर तक डीएलएफ प्लेस, साकेत, नई दिल्ली में होगा।
इस शो की खासियत होगी बीकानेर के कुशल बुनकरों द्वारा बुनी गई 100 प्रतिशत खादी पर बनाए गए डिजाइन और यह रचना महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि होगी। इस शो की क्यूरेटर बीबी रसल हैं जो कि इंडिया रवने वीक में दूसरी बार अपना कलैक्शन प्रस्तुत करेंगी। बीबी रसल ने कहा, ‘‘मैं फैब्रिक की विविधता को ऐक्सप्लोर करके आज की जमाने के मुताबिक रचना करना चाहती हूं। राजस्थान खादी को पेश करने के पीछे यह विचार है कि युवा पीढ़ी अपने देश के कारिगरों द्वारा निर्मित वस्तु की सराहना करें।’’
काबिले गौर है कि राजस्थान खादी और ग्राम उद्योग बोर्ड नए अवसर बना कर एक उदाहरण स्थापित कर रहे हैं तथा उपलब्ध संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करते हुए बुनकरों को रोज़़गार का स्थिर स्त्रोत देकर इसे लाभकारी बना रहे हैं।
इंडियन फैडरेशन फाॅर फैशन डैवलपमेंट के संस्थापक अविनाश पठानिया ने कहा, ‘‘इंडिया रनवे वीक विंटर फेस्टिव 2017 के एक शो का राजस्थान खादी के साथ जुड़ना हमारी उस प्रतिबद्धता के अनुसार है जिसके तहत हम भारत के बुनकरों को बढ़़ावा देना चाहते हैं। खादी एक छुपा हुआ चमत्कार है जिसका अनावरण बीबी रसल करेंगी, जिन्होंने इस फैब्रिक को एक शानदार नया अंदाज़ दिया है।’’
बीबी रसल का कहना है, ‘‘भारत के सबसे बड़े फैशन प्लैटफाॅम्र्स में से एक के साथ जुड़ना और इन युवा प्रतिभाशाली डिज़ाइनरों के समक्ष अपने कलैक्शन का प्रदर्शन मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मेरा कलैक्शन 100 प्रतिशत खादी ने बना है जिसे बीकानेर के कमाल के बुनकरों द्वारा बुना गया है और यह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि है। मैंने राजस्थान सरकार के निमंत्रण पर इस कलैक्शन की रचना की है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *