राष्ट्रीय

अमरनाथ यात्रा के लिये तीन हजार श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना हुआ

जम्मू। दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिये करीब तीन हजार श्रद्धालुओं का नया जत्था आज जम्मू से रवाना हुआ। यह वार्षिक तीर्थयात्रा 60 दिनों तक दो मार्गों गांदरबल के बालटाल और अनंतनाग जिले में पहलगाम से 28 जून को शुरू हुई थी और कल तक एक लाख 65 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन कर लिये थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के 3048 यात्रियों का ताजा जत्था 112 गाड़ियों के काफिले में जम्मू से घाटी के दो आधार शिविरों के लिये रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों में 623 महिलाएं और 144 साधु भी शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि 310 महिलाओं और 144 साधुओं समेत समेत 1973 तीर्थयात्रियों का जत्था 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से यात्रा के लिये नूनवान आधार शिविर की तरफ बढ़ा जबकि 1075 यात्रियों ने 12 किलोमीटर वाले छोटे बालटाल मार्ग को यात्रा के लिये चुना। वे आज दोपहर के बाद आधार शिविर पहुंचेंगे। यात्रा 26 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *