राष्ट्रीयस्वास्थ्य

दक्षिणी दिल्ली नगर-निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

नई दिल्ली। राजधानी को साफ-सुथरा बनाने का जिम्मा रखने वाले सफाई कर्मियों मे स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ाने और उनको सेहतमंद रखने के उद्देश्य से सफदरजंग की पार्षद राधिका अब्रोल और लाइफलाइन लेबोरेटरी ने दक्षिणी दिल्ली नगर-निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए ग्रीन पार्क मे एक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर मे 100 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया जिसमे अधिकांश महिलाएं थी। मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर मे पूर्ण रक्त परीक्षण, फास्टिंग शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, क्रिएटिनिन, एसजीपीटी, एचबी, 1 सी और पैप स्मीयर आदि टेस्ट सभी शामिल थे। इस शिविर मे सभी वह परीक्षण शामिल थे जिनसे की लिवर और गुर्दो की कार्य प्रणाली का भी पता चलता है।
डॉ एंजली मिश्रा (सह-संस्थापक लाइफलाइन लेबोरेटरी) के मार्गदर्शन में इस चिकित्सा कैंप मे कई डॉक्टर, विशेषज्ञ एवं फिजियोथेरेपिस्ट शामिल थे जिन्होंने आये हुए लोगो सामान्य बीमारियों जैसे पीठ के दर्द और गरदन में होने वाले दर्द के लिए सामान्य सलाह प्रदान करते हुए इसके निवारण हेतु स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के महत्व पर बल दिया। कर्मचारियों को आम जीवनशैली से होने वाली बीमारियों और समय पर किये जाने वाले निदानो के संबंध में चिकित्सकों द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का भी आयोजन किया गया।
श्रीमती राधिका अब्रोल, सफदरजंग की पार्षद भी स्वास्थ्य शिविर में मौजूद रही साथ ही इस प्रयास में डॉक्टरों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं लाइफलाइन लेबोरेटरी को उनकी इस मुहिम के लिए धन्यवाद व्यक्त करती हूँ। एसडीएमसी के हमारे जितने भी कर्मचारी है वह सभी दिन रात काम करते है, जिस वजह से उनका ध्यान अपने स्वास्थ्य की ओर नहीं रहता, लेकिन ऐसे शिविरों के आयोजन से हमारे कर्मचारियों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इस पहल के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए मैं चाहूँगी की ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन हम नियमित रूप से भविष्य मे भी करें।
इस अवसर पर, लाइफलाइन लेबोरेटरी की सह-संस्थापक डॉ अंजलि मिश्रा ने कहा, ‘सीएसआर के अंतर्गत लाइफलाइन लेबोरेटरी, समाज के सभी स्तरों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचने के कार्य को अपना कर्तव्य समझते हैं। यह तो बस एक छोटी सी शुरुआत है, हम अपने लगातार प्रयासों और अनुभव से देश के हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार करना चाहते हैं। आज के शिविर का आयोजन उन व्यक्तियों के लिए हैं जो की समाज के लिए काम कर रहे हैं और अनुपलब्धता और जागरूकता की कमी के कारण इन महत्वपूर्ण स्वास्थय संबंधी परीक्षणों को नजरअंदाज करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *