राष्ट्रीय

भारतीय सेना ने आतंकी अबु इस्माइल और उसके सहयोगी अबु कासिम को मार गिराया

नौगाम । जम्मू-कश्मीर के नौगाम में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकी अबु इस्माइल और उसके सहयोगी अबु कासिम को मार गिराया है। अमरनाथ यात्रियों पर हमले में अबु इस्माइल का हाथ था।
जम्मू कश्मीर में आतंक का पर्याय बन चुके लश्कर कमांडर अबु दुजाना को इस साल पहली अगस्त को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था, जिसके बाद अबु दुजाना की जगह कश्मीर में अबु इस्माइल को लश्कर का नया कमांडर बनाया गया था।
सीआरपीएफ के डीजी आरआर भटनागर ने कहा कि अबु इस्माइल का मारा जाना सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है, इस साल अब तक 148 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने अलग-अलग ऑपरेशन में ढेर किया है, इसके साथ ही आठ बड़े आतंकियों को सीआरपीएफ और दूसरी एजेंसियों ने मार गिराया। डीजी भटनागर ने बताया कि अबु इस्माइल ने पंथाचैक में भी सीआरपीएफ के ऊपर हमला किया था।
अबु इस्माइल के मारे जाने पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला हम भूल नहीं सकते। श्रद्धालुओं की हत्या से पूरा देश दुखी हुआ, आतंकियों को हमारी सेना छोड़ेगी नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *