राष्ट्रीय

लोक आस्था के पावन महापर्व छठ का कार्यक्रम

नई दिल्ली। कश्मीरी गेट के कुदेशिया घाट पर लोक आस्था के छठ पावन महानपर्व पर वर्तियों के सहायतार्थ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राणा सिंह (अध्यक्ष बिहार छत्रिय एकता समिति $/राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदी एकता मिशन) थे। उन्होनें अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छठ व्रत सूर्य उपासना का सबसे कठिन व्रत है ऐसा देखा गया है छठ व्रत करने वालों की परिवार में दुख, दरिद्रता संताप प्रकोप नहीं आता है। चार दिवसीय सूर्य उपासना का कहीं कोई दूसरा कठिन व्रत सनातन धर्म नहीं मिलता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा राजेन्द्र सिंह का कहना है कि यह त्यौहार की विशेषता है कि सभी लोग इसे प्रेम पुर्वक एक साथ मनाते है। यह सारे त्यौहारों में कठिन त्यौहार है। जनसैलाब को संबोधित करते हुए राणा सिंह ने कहा कि पूरे भारत में जात पाती को समाप्त कर स्वच्छ एक भारत का निर्माण हो और माताओ बहनों भाइयों से निवेदन है कि अपने बच्चों को पांच अनमोल ज्ञान दे, शिक्षा, संस्कार, सद्गुणों का संगत, एकजुटता, व्यक्ति की पहचान देना आवश्यक है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज से युवा समाजसेवी कुँवर रघुवंश सिंह सेंगर और अखिल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश कुमार सिंह, कुँवर अजय सिंह, (सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश राणा) छठ पूजा जन जागरण सीमित के अध्य्क्ष सागर, आशीष सिंह, चुनु सिंह, महिला अध्यक्ष चित्रा सिंह, अभिभावक लाल बाबू सिंह व समस्त कमेटी के कार्यकर्ता जनसमूह आदि उपस्थित रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *