राष्ट्रीय

MP निकाय चुनाव नतीजे: बीजेपी ने तीन सीटें पर करारा झटका , कांग्रेस की छाती हुई 36

मध्य प्रदेश के स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनावों में 43 में से 26 सीटें जीतकर बीजेपी खुद को विजयी महसूस कर रही है लेकिन इन नतीजों से कांग्रेस भी बेहतर महसूस कर रही है। कांग्रेस को चुनाव में पांच सीटों का फायदा हुआ है, जबकि बीजेपी को पिछली बार की तुलना में तीन सीटों का नुकसान हुआ है। मंदसौर जहां कुछ महीने पहले ही आंदोलनरत किसानों पर पुलिस की गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई थी बीजेपी को इस बार तीन सीटें कम मिलीं। कांग्रेस को मंदसौर में तीन सीटों पर जीत मिली। मध्य प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं इसलिए स्थानीय निकाय के नतीजों से कांग्रेस उत्साहित है।

कुल 43 नगरपालिकाओं सीटों में से बीजेपी ने 26, कांग्रेस ने 14 और तीन पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की। पिछले साल बीजेपी ने 29 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस ने पिछली बार की तुलना में इस बार पांच ज्यादा निकायों पर अपना झंडा फहराया। मंदसौर जिले शांगर नगर के दो वार्डों और पंचायत गरोठ के एक वार्ड में बीजेपी को हारना पड़ा। बीजेपी का यहां साल 2003 से ही कब्जा था। लेकिन व्यापम घोटाले और किसानों के आंदोलन की आंच बीजेपी को झेलनी पड़ी है।

बीजेपी ने स्थानीय निकायों में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिया है। अमित शाह 18 अगस्त को मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं। इस साल और अगले साल गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे बड़े प्रदेशों में विधान सभा चुनाव हैं जहां बीजेपी सत्ता में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *