राष्ट्रीयसामाजिक

दिल्ली पुस्तक मेले में भारी संख्या में नजर आए विदेशी पुस्तक प्रेमी

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे पुस्तक मेले में रविवार को पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ नजर आई। मेले के दूसरे दिन यानी रविवार को दर्शकों के लिए सेमिनार और कवि सम्मेलन आयोजित किए गया। मेले में विदेशी लोगों की भारी भीड़ सहज योग और साईं बाबा स्टॉल में देखने को मिला। मदर टरेसा और महात्मा गांधी की किताबो में विशेष रुचि देखने को मिली। डाइमंड पाॅकेट बुक्स द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन के मुख्य अथिति प्रसिद्ध कवि श्री. बाल स्वरूप राही के द्वारा ’मेरा नदी किनारे गांव’ किताब का विमोचन किया गया। और साथ ही डाइमंड पाॅकेट बुक्स के चेयरमेन श्री. नर्रेंद्र कुमार वर्मा जी ने आमंत्रित कवियों को अभिनंदन करते हुए ये बताया कि पिछले 60 वर्षोें में 10,000 पुस्तकों का विमोचन किया है और ये कहा कि हम सभी लोगों को हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए 365 दिन प्रयास करना चाहिए।
’मेरा नदी किनारे गांव’ के लेखक ‘राम बरण ओझा’ जी ने अपनी पुस्तक के बारे में बताया कि मेरी पुस्तक में 60 तरह की रचनाएं है और किताबों में रूचि रखने वालों के लिए यह किताब काफी फायदेमंद रहेगी ।
सहज योग द्वारा आयोजित ध्यान केंद्र में लोग ध्यान लगाते हुए नजर आए और इसमें सभी धर्मों के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और यहां किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
दूसरे दिन स्टेशनरी हॉल में बच्चांे की भारी भीड़ देखने को मिली। भारतीय प्रकाशक महासंघ और भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन ‘आईटीपीओ की ओर से आयोजित यह मेला अगले 9 दिन तक चलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *