राष्ट्रीय

गोरखपुर दौरे पर आज योगी आदित्यनाथ ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण कर किया बड़ा ऐलान

फैयाज  अहमद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने से पहले उन्होंने अंधियारी बाग रामलीला मैदान के पास बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । उसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छता अभियान की शुरूआत किया। आजादी के बाद से किसी भी राजनीतिक दल में स्वच्छता की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया । मार्च 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद स्वच्छता के लिए अभियान चलाया गया । पिछले 4 माह में 1627 गांव को खुले में शौच मुक्त किया गया । ओडीएफ योजना के तहत 31 दिसंबर तक 30 जनपदों में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि पूर्वांचल में इंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी गंदगी और अशुद्ध पेयजल की वजह से हो रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में यह बीमारी पिछले 40 वर्षों से है जिस की लड़ाई मैं 20 वर्षों से लड़  रहा हूं।  यही बीमारी जापनीज इंसेफेलाइटिस गंदगी इसी वजह से होता है एक्सक्यूड इंसेफलाइटिस सिंड्रोम आशुद्ध पेयजल की वजह से होती है। जिसके बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने 38 जिले में 93 लाख टीकाकरण अभियान चलाया। जिसका परिणाम सामने आ रहा है खुले में शौच मुक्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों को ₹12000 और शहरी क्षेत्रों के लिए ₹8000 अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा की स्वच्छता अभियान में आमजन की सहभागिता होना अति आवश्यक है जिसके लिए नगर निगम गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण को हर मोहल्ले वार्डो में आमजन के सहयोग से एक कमेटी बनाई जाए जो मोहल्ले और वार्डों की सफाई की निगरानी रखें और साथ ही दिन मोहल्ले और वार्डों में अच्छी सफाई हो उन्हें पुरस्कृत भी किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *