राजनीति

‘जो काम मोदी नहीं कर सकते उसे हम छह महीने में कर देंगे’

अमेठी। अपने अमेठी दौरे के शुरुआत से ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर ‘किसान और रोजगार’ जैसे दो बड़े मुद्दों का समाधान नहीं कर सकते तो कह दें, हम ये काम छह महीने में करके दिखा देंगे।’’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दौरे के पहले दिन जगदीशपुर के कठौरा गांव में चैपाल लगायी। राहुल ने कहा, ‘दो मुद्दे हैं हिन्दुस्तान में हैं, यह है किसान और रोजगार का मसला। इनका समाधान सरकार को करना चाहिए। मोदी जी इनका समाधान नहीं कर सकते तो कह दें कि वह नहीं कर सकते। कहें कांग्रेस पार्टी आ जाए और वो मेरा काम कर दे तो हम वो काम छह महीने के अंदर करके दिखा देंगे।’
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देना सबसे अहम मुद्दा है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी रोजगार नहीं दे पाये। ये सच्चाई है और इसका पूरे देश को पता है कि मोदी ने कहा था कि दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार मिलेगा। लेकिन यह इस व्यक्ति के बस की बात नहीं हैए लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। युवाओं को लग रहा है कि वे देश के लिए काम करना चाहते हैं लेकिन मौका ही नहीं है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं तो इससे देश को फायदा नहीं है।’
राहुल ने कहा कि मोदी ने स्वयं अमेठी में कहा कि दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देंगे। हिन्दुस्तान में हर रोज 30 हजार युवा रोजगार ढूंढने निकलते हैं लेकिन इनमें से केवल 450 लोगों को ही रोजगार मिलता है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग पहले इसका जवाब दें।
उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला चीन के साथ है। चीन और भारत की आबादी में ज्यादा फर्क नहीं है और दोनों ही बड़े देश हैं। चीन में हर रोज 50 हजार नये युवाओं को रोजगार मिलते हैं लेकिन हिन्दुस्तान में रोज केवल 450 युवा रोजगार पाते हैं।
उन्होंने कहा कि चीन से मुकाबले की आवश्यकता है। मोबाइल फोन हो, वस्त्र हों या चप्पल, सब पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा होता है। ‘जब तक हम मेड इन इंडिया, मेड इन अमेठी और मेड इन उत्तर प्रदेश नहीं करेंगे, तब तक ये देश आगे नहीं जा सकता। मोदी जी को देश का समय बर्बाद करना बंद करना चाहिए और युवाओं को रोजगार देना शुरू करना चाहिए।’ कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि संप्रग सरकार के समय अमेठी में काफी काम हुआ। राजमार्ग का काम हुआ, अस्पताल, पेट्रोलियम संस्थान एवं अन्य संस्थान बने।
उन्होंने कहा कि फूड पार्क का काम कांग्रेस ने किया था लेकिन भाजपा सरकार ने इसे आगे नहीं बढ़ाया। अमेठी के लिए फूड पार्क सबसे जरूरी चीज थी। फूड पार्क में 40 कारखाने अमेठी में लग जाते। खाद्य प्रसंस्करण, चिप्स, टोमैटो साॅस, आंवला के अलग-अलग कारखाने लगते।
जीएसटी के बारे में राहुल ने कहा कि सरकार को कर कम करना चाहिए और इसका सरलीकरण करना चाहिए। सरकार को छोटे व्यापारियों से उनकी मुश्किल पूछना चाहिए और बातचीत कर तय करना चाहिए कि किस तरह उनकी मदद की जा सकती है। उन्होंने मोदी को जीएसटी पर पुनर्विचार करने का सुझाव देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि एक कर होना चाहिए और 18 प्रतिशत से अधिक कर नहीं होना चाहिए। इसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब योजना बनाती है, तो वो जनता के बीच जाकर बनाती है। भाजपा के लोग ये काम नहीं करते हैं। श्जैसे मोदी जी स्वच्छ भारत की बात करते हैं। एक दिन सुबह उठेंगे तो कहेंगे कि मुझे स्वच्छ भारत चाहिए तो चलो पूरे हिन्दुस्तान को झाडू पकड़ा दो और शुरू कर दो मगर इससे बात बनती नहीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *