राजनीति

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं के बीच एकता की पैरवी की

तूतीकोरिन (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने अपने एक बयान का मजाक उड़ाये जाने पर द्रमुक नेता एम के स्टालिन पर पलटवार किया और कहा कि इससे विपक्षी नेता की कुंठा झलकती है। स्टालिन ने उनके यह कहने पर उनका मजाक उड़ाया था कि वह उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के साथ मिलकर काम करेंगे।
अपने और पनीरसेल्वम के समर्थकों के बीच असंतोष की सुगबुगाहट के बीच मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें चैकस रहने की जरुरत है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक संस्थापक एम जी रामचंद्रन की जन्मशती पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस बात पर बल देते हुए कि हम मिलकर काम करेंगे, मैंने कहा था कि उपमुख्यमंत्री और मैं डबल बैरल राइफल की तरह काम करेंगे। मुझे नहीं मालूम वे (द्रमुक) क्यों नाराज हो रहे हैं।’ मुख्यमंत्री द्वारा एकता संबंधी अपने बयान को याद करना इस मायने में अहम है कि अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य वी मैत्रीयन ने कल पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम के समर्थकों के बीच मतभेद होने का संकेत दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *