सामाजिकहलचल

दिल्ली में कराया गया होप अवाॅर्ड 2018 का आयोजन

नई दिल्ली। होप कम्यूनिकेशन रिसर्च द्वारा दिल्ली में होप अवाॅर्ड 2018 का आयोजन किया गया, जिसमे देश भर से 40 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्षा रेखा शर्मा व् संस्थान की प्रबंधक निदेशक रजनी होप द्वारा सम्मानित किया गया।
जिसमें क्राई उमंग, बचपन बचाओ आन्दोलन, हंस कल्चरल फाउंडेशन, वरिष्ठ पत्रकार विपिन गौड़, मानव अधिकार कार्यकर्ता धनंजय चैहान, आर.जे रौनक व् देश के प्रमुख व्यवसाय, समाज सुधारक व् मीडिया से जुड़े प्रभावशाली एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति व् संस्थान शामिल रहे ।
रजनी जी द्वारा समारोह में बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति जो किसी जिम्मेदार व्यवसाय से जुड़ा हो, सबका कुछ कर्तव्य समाज के प्रति भी बनता है, इसी सोच के साथ वह प्रतिवर्ष होप अवार्ड्स आयोजित करती हैं और आगे भी करती रहेंगी। रजनी जी के अनुसार यह सिर्फ एक पुरुस्कार नहीं है, यह एक मंच है जहाँ हम अपनी उपलब्धि व् संघर्ष एक दूसरे के साथ साँझा करते हैं, यह वह लोग हैं जो अपनी मेहनत व् लगन से समाज के लिए एक उम्मीद व् आदर्श बने हैं।
कार्यक्रम में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रेखा शर्मा व् संसथान की निदेशक रजनी होप द्वारा ‘‘द वुमेन शेफ’’ का उद्घाटन किया गया। ‘‘द वुमेन शेफ’’ देश भर की महिलाओं के लिए एक नए रोजगार के अवसर लेके आएगा, जिसमें जैविक खाद्य पदार्थ व् रेस्टॉरेंट समस्त भारत वर्ष मैं जल्द ही नजर आएंगे। यह पूर्ण रूप से भारतीय महिलाओं द्वारा संचालित होगा। रजनी जी की इस पहल को शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्षा रेखा शर्मा जी, व् समस्त मौजूदा लोगों द्वारा बहुत प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *