सामाजिक

शीरोज ने शीरोज समिट, दिल्ली चैप्टर के दौरान मिलान फाउंडेशन के साथ मिलकर युवा लड़कियों की मदद के लिए लाॅन्च की एडोलेसेंट हेल्पलाइन

नई दिल्ली। विभिन्न शहरों में शीरोज की वार्षिक समिट के चार चैप्टरों का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद वीमेन्स कम्युनिटी प्लेटफाॅर्म शीरोज Sheroes.com और SHEROES app के जरिए एक्सेसिबल) ने अपने पांचवें और समिट के आखिरी चरण का दिल्ली में आयोजन किया। दिल्ली में इस इवेंट में ’समुदाय निर्माण’ के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया गया और इसे यूएसटी ग्लोबल, क्ले प्रेप स्कूल्स ऐंड डेकेयर, कोटक महिंद्रा बैंक और डियाजिओ इंडिया के साथ मिलकर आयोजित किया गया था। शीरोज ने अपने पार्टनर मिलान फाउंडेशन के साथ मिलकर इस इवेंट में एक एडोलेसेंट (किशोर) हेल्पलाइन लाॅन्च की। विभिन्न शहरों में आयोजित किए गए इस इवेंट में टेक जगत की शीर्ष महिलाएं, कलाकार एवं निर्माता और शीरोज कम्युनिटी के सदस्य एक छत के नीचे साथ आए।
रोजगार बाजार के इतर अपना भाग्य खुद तराशने वाली महिलाओं की उपलब्धियों को प्रमुखता देते हुए कार्यक्रम में विषेश तौर पर तैयार सत्रों के जरिए टेक जगत में उपलब्ध अवसरों पर काफी जोर दिया गया। भारत में टेक जगत में अधिक महिलाओं की नियुक्ति करने के उद्देष्य से डिजिटल ट्रांसफाॅर्मेषन साॅल्यूषंस प्रदाता कंपनी यूएसटी ग्लोबल ने षीरोज समिट में फ्रेषर्स एवं पहले से नौकरी कर रही महिलाओं के लिए वन-आॅन-वन मेंटरषिप सत्रों का भी आयोजन किया। मुख्य संबोधन सिलिकाॅन वैली की ऐंजल इन्वेस्टर एवं ’’वीमेन गेट फंडेड’’ प्रोग्राम की संस्थापक एलिसिया कैसिलो हाॅली ने दिया और इस प्रोग्राम को भारत में षीरोज लेकर आई है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ’’मुझे काफी पहले इस बात का अहसास हो गया था कि सफलता का रहस्य अपनी देखभाल करना है और ऐसा करने का मेरे लिए सबसे बेहतर तरीका था आॅन्त्रप्रेन्योरशिप। हम महज अवसरों का इंतजार कर अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा नहीं दे सकते। इसलिए मैंने वेंचर कैपिटल में कदम रखा और चिली के पहले सीड फंड की स्थापना की। हम अधिक से अधिक महिलाओं को अर्थव्यवस्था में प्रतिभागिता करने के लिए कैसे प्रोत्साहित करेंगे? इसका आॅन्त्रप्रेन्योरषिप से बेहतर तरीका कोई अन्य नहीं हो सकता। इसलिए हमने कई महिलाओं को आॅन्त्रप्रेन्योरषिप में षामिल किया हालांकि वे इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। इसलिए हमने वीमेन गेट फंडेड की षुरूआत की।’’
टेक जगत की मशहूर हस्ती, यूएसटी ग्लोबल के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य व नैस्काॅम के पूर्व चेयरमैन एवं अध्यक्ष सोम मित्तल ने ’वीमेन इन मार्टेक’ पैनल में कहा, ’’उत्साहजनक कार्यबल बनाने में महिलाओं ने शानदार भूमिका निभाई है। हालांकि, हमें शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचने के लिए उनके समक्ष मौजूद ढेर सारे पेशेवर एवं व्यक्तिगत अवरोधों को हटाने में उनकी मदद करनी चाहिए। मेंटरिंग, रोल माॅडल विकसित करने और महिलाओं पर केंद्रित विशिष्ट प्रोग्रामों के आयोजन जैसी कोशिशों के परिणाम दिखने लगे हैं। नेतृत्व में विविधता विषेश तौर पर भारतीय आईटी जगत के लिए बेहद आवष्यक है और विकास बनाए रखने एवं उत्कृष्टता विकसित करने के लिए अर्थव्यवस्था की खातिर भी यह जरूरी है।‘‘
इस पैनल में क्ले प्रेप स्कूल्स ऐंड डेकेयर की स्टैªटेजिक प्लानिंग हेड पूजा गोयल और कोटक महिंद्रा बैंक की एक्जीक्यूटिव वीपी (मार्केटिंग) एलिजाबेथ वेंकटरमन भी थीं जो महिलाओं की कहानी पर टेक और मार्केटिंग के प्रभाव के बारे में चर्चा करने के लिए साथ आई थीं। एलिजाबेथ वेंकटरामन ने कहा, ’’वित्तीय तौर पर स्वतंत्रता महिलाओं के लिए वास्तविक मायने में आजादी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन महिलाएं वित्त के बारे में अलग तरीके से बात करना चाहती हैं- वे जीवन एवं वित्तीय लक्ष्यों के बारे में बात करना चाहती हैं।’’
उभरती हुई महिला उद्यमियों को पूजा गोयल ने सुझाव दिया, ’’अगर आपने अभी षुरूआत की है तो अपनी मदद के लिए अपना सपोर्ट नेटवर्क विकसित करें। अपने ग्राहकों की बात सुनें और उनके साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं रखें। धैर्य रखें, कड़ी मेहनत करें और अपने लक्ष्य पर डटी रहें।’’ एक्टिविस्ट एवं लेखिका गुरमेहर कौर ने एक बेहद गहन बातचीत में कहा, ’’सोशल प्लेटफाॅर्म ने मेरे जैसी कई युवा लड़कियों को आवाज दी है। मुझे दुनिया भर की महिलाओं से ढेर सारा प्यार मिला है और महिलाओं का मेरा नेटवर्क मुझे सुरक्षित और महफूज अहसास कराता है।’’
शीरोज कम्युनिटी की तरफ से विषेश तौर पर तैयार पैनल में आरजे स्तुति (फीवर 104 एफएम), स्वर्णिमा भट्टाचार्य (थियाकेयर), वर्तिका शुक्ला (कोडशार्प), शालिनी शर्मा (मम्मीयू), नमिता जैन (क्लेस्कूल्स) और कनिका खाइबरी (मोमीस्पीक्स) साथ आईं और अपनी पे्ररणादायक कहानियां साझा कीं।
इस समिट के बारे में शीरोज की संस्थापक एवं सीईओ साइरी चहल ने कहा, ’’हम दुनिया में सबसे बड़ी आॅनलाइन वीमेन कम्युनिटी हैं और 5 मिलियन सदस्यों के आंकड़ें को छूने के नजदीक हैं। षीरोज ऐप पर हमारे काउंसलिंग, क्रिएटिव एवं काॅमर्स कम्युनिटीज ऐसी जगह हैं जहां महिलाओं को उड़ने के लिए पंख मिलते हैं और शीरोज समिट वास्तव में इन कहानियांे का जश्न है। हम आने वाले वर्षों में 100 मिलियन महिलाओं को विकास के नक्षे पर लाना चाहते हैं और विशेष तौर पर मध्य भारत में युवा महिलाओं को।’’
समिट में डियाजिओ इंडिया की वीपी-की अकाउंट्स, लक्जरी ऐंड बैंक्वेट्स श्वेता जैन ने भी प्रेरणादायक संबोधन दिया और अपनी यात्रा की कहानी व बिना किसी अफसोस के उनके द्वारा चुने गए विकल्पों के बारे में बताते हुए कहा, ’’एक बार आप अपनी पसंद को लेकर स्पष्ट हो गए तो आप अपने पेशेवर एवं व्यक्तिगत जीवन में बिना किसी अपराध बोध के आगे बढ़ सकते हैं। जब मैंने एल्कोहल कारोबार में कदम रखा तो इस कारोबार में 600 पुरुष और सिर्फ 3 महिलाएं थीं।’’
योगा इंस्ट्रक्टर जेनिल ढोलकिया ने सिंगिंग बाउल्स के साथ दिन की षुरूआत की जबकि सोनम कालरा और सूफी गोस्पल प्रोजेक्ट ने आध्यात्मिक नोट पर दिन की समाप्ति की। इसके अतिरिक्त दर्षकों को स्लैम पोयट नवलदीप सिंह और परकषनिस्ट तरित पालका दिलचस्प परफाॅर्मेंस भी देखने को मिला।
इस आयोजन का विशेष आकर्षण क्ले प्रेप स्कूल्स ऐंड डेकेयर द्वारा आयोजित क्रेच-इन-ए-बाॅक्स प्रशिक्षण कार्यषाला थी। इसका उद्देश्य उन महिलाओं की मदद करना था जो अपने क्रेच षुरू करना चाहती हैं – यह मातृत्व अधिनियम में बदलाव के बाद पेशेेवर अभिभावकों की मदद की ओर एक अच्छा कदम है। माताओं के लिए इस आयोजन को और समावेषी बनाने की खातिर शीरोज कम्युनिटी, क्ले ने आॅनसाइट क्रेच बनाया था जहां बच्चों को सार्थक ढंग से दिलचस्प गतिविधियों में व्यस्त किया गया जबकि उनकी माताओं ने आयोजनस्थल पर सभी गतिविधियों और बातचीत में हिस्सा लिया। इस साल समिट में भारतीय साइन लैंग्वेज दुभाशिए भी थे, जिन्होंने इस आयोजन को षीरोज ऐप पर मौजूद बघिर समुदाय सदस्यों के लिए भी सुगम बना दिया।
आयोजन के अन्य साझेदारों में टीवी पार्टनर के तौर पर सीएनबीसी टीवी18, डिजिटल पार्टनर के तौर पर विटीफीड, गिफ्टिंग पार्टनर के तौर पर जस्ट हर्ब्स, रेडियो पार्टनर के तौर पर फीवर 104 एफएम, इवेंट पार्टनर्स के तौर पर हाइकुजाम और माईएचक्यू शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *