सामाजिक

दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, तीसरी मंजिल से नीचे फेंका हुई मौत

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में विवाहिता को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया गया। गंभीर हालत में महिला को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका की पहचान नीशु (28) के रूप में हुई है। नीशु के पिता की शिकायत पर पुलिस ने हत्या और दहेज प्रताडना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद नीशु का शव परिवार के हवाले कर दिया है। मामले में फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार नीशु अपने परिवार के साथ 26/110 त्रिलोकपुरी में रहती थी। करीब डेढ़ साल पूर्व नीशु की शैलेंद्र गुप्ता नामक युवक से शादी हुई थी। शैलेंद्र एक निजी कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है। इनके यहां 11 माह का एक बेटा भी है। नीशु का मायका 36 ब्लॉक त्रिलोकपुरी का है। इसके पिता चिरंजी लाल हरियाणा सब्जी मंडी में नौकरी करते हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही नीशु को परेशान किया जाने लगा था। उसके साथ मारपीट करने के अलावा चार-पांच बार उसे घर से भी निकाल दिया गया। नीशु अपने मायके में आकर रही। रविवार देर रात करीब दो बजे परिवार को सूचना मिली कि नीशु को तीसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया गया है। फौरन नीशु का चचेरा भाई और उसकी मां रीता देवी एलबीएस अस्पताल पहुंचे, जहां नीशु की मौत का पता चला। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीएम जांच के बाद मयूर विहार थाना पुलिस ने हत्या और दहेज प्रताडना का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नीशु पति समेत बाकी अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस एफएसएल की टीम को बुलाकर घटना का सीन रिक्रिएट करने की तैयारी कर रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *