सामाजिक

बाल विवाह रोकथाम के लिए यूनिसेफ और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन का अभिनव प्रयास

बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के प्रति सुमदाय को जागरूक करने के उदेश्य से यूनिसेफ और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन ने बड़े पैमाने पर जन जागरण कैंपेन शुरू किया है जिसके तहत देशभर के 60 सामुदायिक रेडियो स्टेशनों पर ‘बचपन एक्सप्रेस’ रेडियो श्रंखला का प्रसारण शुरू किया गया है। सहगल फाउंडेशन द्वारा संचालित कम्यूनिटी रेडियो अल्फाज-ए-मेवात सहित देशभर के विभिन्न प्रदेशों के प्रभावित जिलों के लगभग सभी कम्युनिटी रेडियो स्टेशनों पर कल से इसे प्रसारित किया जायेगा।
सीरीज में बाल विवाह रोकथाम एवं बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखने पर बल दिया जा रहा है। इस रेडियो सीरीज का प्रसारण अल्फाज: ए- मेवात पर 20 फरवरी, 2019 से हर बुधवार सुबह 11ः35 पर और पुनः प्रसारण शाम 7ः35 पर होगा और हर बुधवार को इसी क्रम में प्रसारण होगा।
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र बाल निधि (UNICEF) ने एक रिपोर्ट, ‘फैक्टशीट चाइल्ड मैरिजेज 2019’ जारी की है जिसके अंतर्गत कहा गया है कि भारत के कई क्षेत्रों में अब भी बाल विवाह हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ दशकों के दौरान भारत में बाल विवाह की दर में कमी आई है लेकिन बिहार, बंगाल और राजस्थान में यह प्रथा अब भी जारी है।
यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार गरीबी, लड़कियों की शिक्षा का निम्न स्तर, लड़कियों को आर्थिक बोझ समझना, सामाजिक प्रथाएँ एवं परंपराएँ बाल विवाह के प्रमुख कारण हैं। सहगल फाउंडेशन की प्रोग्राम लीडर सोनिया चोपड़ा ने बताया कि बचपन एक्सप्रेस सीरीज यूनिसेफ और कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन का यह अभिनव प्रयास है जिसे सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के जरिए समाज के उस वर्ग तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की जाएगी जहां बाल विवाह जैसी कुरीति व्याप्त है और इसे रोकने के लिए ही इसकी शुरूआत की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *