सामाजिक

भीख मांगने के विरुद्ध जनजन को जागृत करने के लिए राष्ट्रीय अभियान का उदघाटन किया गया

दिल्ली। भीख मांगना कलंक है इसलिये किसी अनजान भिखारी को भीख मत दें। ऐसा सभी के करने से फिर वो भीख नही ज्ञान मांगेंगे। भीख मांगने के विरूद्ध राष्ट्रीय अभियान का उदघाटन रामप्रस्थ, दिल्ली की लाल बत्ती पर श्री राजेन्द्र पाल गौतम, समाज कल्याण मंत्री दिल्ली सरकार, श्रीमती मोहिनी जिनवाल, निगम पार्षद उतरी दिल्ली नगर निगम, श्री ओम प्रकाश वरिष्ठ सलाहकार आर ई सी पावर डिस्टिब्यूशन कंपनी लिमिटेड, डॉ वरुण खुल्लर निदेशक छोटी छोटी खुशियां (एनजीओ), मोहम्मद जोशी महासचिव मीडिया प्रेस क्लब, रेहाना परवीन कार्यकारी अध्यक्षा मीडिया प्रेस क्लब, मोहम्मद जीशान कार्यक्रम संयोजक के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र पाल गौतम, समाज कल्याण मंत्री दिल्ली सरकार ने कहा भीख मांगने के विरुद्ध के इस अभियान को मेरा पूरा समर्थन है क्योंकि भीख हमारे समाज मे एक बहुत बड़ा अभिशाप है। पूरे भारत में किसी भी जगह जाओ वहाँ सबसे पहले इनका ही दर्शन होता है। श्रीमती मोहिनी जिनवाल, निगम पार्षद उतरी दिल्ली नगर निगम ने कहा जब बहुत बुरा लगता है की जिस जगह विदेशी मेहमान भारत पर्यटक बनकर आते हैं और उन्हें भिखारी भीख के लिये उनसे चिपक जाते है तब वो भारत से क्या संदेश लेकर जाते हैं सोचने योग्य है। श्री ओम प्रकाश वरिष्ठ सलाहकार आर ई सी पावर डिस्टिब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने कहा जब अपनी उपासना के लिये मंदिर, मस्जिद, मजार इत्यादि कही भी जाते हैं तो बहुत बड़ा बुरा लगता है भीख मांगने वाले एकदम पीछे पड़ जाते है। डॉ वरुण खुल्लर निदेशक छोटी-छोटी खुशियां (एनजीओ) ने कहा हम मीडिया प्रेस क्लब के साथ इस अभियान में कदम से कदम साथ हैं अगर कोई भिखारी भीख मांगना बन्द करे तो हम उसके लिए शिक्षा से लेकर रोजगार तक प्रबंध करने के लिए हर सम्भव सहयोग करेंगे। मोहम्मद जोशी महासचिव मीडिया प्रेस क्लब ने कहा इस अभियान की आवश्यकता इसलिये पड़ी कियोंकि आज अधिकतर अनजान भिखारी ने भीख को व्यवसाय बना लिया किसी भिखारी को आप काम देने की बात बात करें तो वो ऐसे आपसे पीछा छुड़ाकर भागेगा जैसे आपने काम नही गाली दी हो इसलिए इनके उत्थान के लिए कोई भी सरकार योजना लाये वो कामयाब नही हो सकती इसलिए अब हमें ही जागृत होना पड़ेगा कि हम किसी भी अनजान भिखारी को भीख नही देंगे जब हम सभी इस विचार से एकजुट हो जाएंगे तो फिर यह सब भीख नही रोजगार के लिए ज्ञान मानेंगे। आगे कहा इस राष्ट्रीय अभियान को घर घर तक ले जाने ले लिए हम जल्द ही रेडियो एफ एम, टीवी, समाचार पत्र, सोशल मीडिया के माध्यम सहित सभी प्रकार से प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *