टेक्नोलॉजी

अब हमारा हार्ट बतायेगा कि हमारा कम्प्यूटर सेफ है या नहीं

साइंस दिन-ब-दिन तरक्की करते जा रहा है न जाने कितने तरह के तरीके ढूंढ निकाले हैं सिस्टम को सिक्योर करने के। आपके कम्प्यूटर पर दूसरे किसी की नजर ना पड़े इसके लिये अब आपका हार्ट इसके सिक्योरिटी परपज के लिये काम आयेगा।
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे हमारा हार्ट बतायेगा कि हमारा कम्प्यूटर सेफ है या नहीं। दरअसल साइंटिस्ट्स ने नई तकनीक खोज निकाली है जिससे कि हमारे हार्ट के डाइमेंशन को स्कैन कर ही हमारे कंप्यूटर में लॉग इन किया जा सकेगा। साइंटिस्ट का कहना है कि कई सारे तरीकों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है लेकिन इस तकनीक के साथ छेड़छाड़ संभव ही नहीं है। इस तकनीक के जरिये लोगों को ज्यादा परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी और साथ ही उनका कंप्यूटर भी सेफ रहेगा।
सिस्टम द्वारा लो लेवल डोपलर रेडार का इस्तेमाल किया जाएगा। जोकि सिग्नल जनरेट करेगा स्कैनिंग के लिये जिसकी तीव्रता वाई-फाई की सिग्नल स्ट्रेंथ से कम होगी। जिससे की यूजर को किसी तरह की बीमारी नहीं होगी। आपको एक बात का ध्यान रखना होगा जब आपका काम खत्म हो जाये तो कम्प्यूटर को लॉग ऑउट करना ना भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *