हलचल

वायु प्रदूषण चुनौती के मद्देनजर संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में हवा की गुणवत्ता में लगातार आती गिरावट की समस्या को दूर करने के उपायों पर चर्चा के लिए एयर-ओ-थाॅन संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन 26 अक्टूबर को यहां किया जा रहा है। सिंगापुर की कंपनी वीप्रॉस्पर्स इसके तीसरे संस्करण का आयोजन कर रहे हैं। कार्यक्रम का मुख्य जोर देश में टिकाऊ पर्यावरण के लिए वायु प्रदूषण की चुनौतियों को दूर करने पर रहेगा। इसमें भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संगठन (इप्का) और एशियन पेंट्स इसके साथ है। इस साल कार्यक्रम के एजेंडे को विस्तृत कर इसमें इनडोर समेत आउटडोर वायु गुणवत्ता को भी शामिल किया गया है। इसमें विभिन्न कंपनियां अपने अत्याधुनिक उत्पादों की प्रदर्शनी करेगी। उल्लेखनीय है कि दशहरे के अगले दिन शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता इस साल के सबसे खराब स्तर पर पहुंच गयी है। वीप्रॉस्पर्स के चेयरमैन श्री प्रदीप मैथानी ने कहा, ‘‘एयर-ओ-थन का दिल्ली संस्करण बाहरी एवं अंदरूनी वायु प्रदूषण की समस्या को दूर करने के समाधान खोजने का राष्ट्रीय मंच बना रहेगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *