धर्म

धूमधाम से निकाली गई सनातनधर्म शोभा यात्रा

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। राम भक्तों ने जगह-जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया।
सनातन धर्म सभा श्री रघुनाथ जी मंदिर में पूजन के बाद दोपहर सनातनधर्म शोभा यात्रा शुरू की गई। शोभायात्रा मोहल्ला पंजाबी सैय्यदवाड़ा स्थित पंजाबी मंदिर से चलकर हलवाई चौक, सराफा बाजार, शास्त्री चौक, खैराती चौक नेहरु चौक,  नगर पालिका, गोपी चौक, जोगीपुरा, लावेला चौराहा, कश्मीरी चौराहा, गद्दी चौक, सुभाष चौक, शहबाजपुर से होती हुई पंजाबी मंदिर पर समाप्त की गई।
शोभायात्रा में शहर के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भगवान राम, राधा कृष्ण, विष्णु भगवान, शंकर भगवान, दुर्गा माता, गौरी माता, गणेश भगवान, बजरंगबली की आकर्षक झाकियां सर्जाइं। शोभायात्रा में काली अखाड़ा, सैनिक टोलियां शामिल रहीं। जगह-जगह भक्तों ने स्टाल लगा कर प्रसाद वितरण भी किया और श्री राम के जयकारे लगाए। शोभा यात्रा को देखने के लिए जगह-जगह महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की नजरें टिकी रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *