हलचल

चालीहा कार्यक्रम में सिंधु समाज दिल्ली ने किया पत्रकारों का सम्मान, बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करे सरकार : नरेश बेलानी

नई दिल्ली। 29वें दिन का भगवान श्री झूलेलाल चालीहा कार्यक्रम में सिंधु समाज दिल्ली ने कार्यक्रम में आए अतिथियों के साथ साथ पत्रकारों का भी सम्मान किया। पत्रकारों से बात करते हुए सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने कहा सरकार को बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा करनी चाहिए। क्योंकि हिंदुओं के लिए भारत ही एकमात्र देश है जहां हिंदू, सिख और जैन धर्म की भावनाओं का ख्याल रख सकता है। इसलिए दुनिया में हिंदू, सिख और जैन पर जब भी कोई विपत्ति आए तो उसकी रक्षा करना भारत सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए। श्री नरेश बेलानी ने
अपनी पीढ़ा व्यक्त करते हुए आगे कहा सिंधी समाज विभाजन के समय अपना घर, व्यवसाय सहित सिंध प्रांत छोड़ना पड़ा फिर भी सरकार पर कभी बोझ नही बने। पर अब जब तक सिंध प्रांत नही जब तक राज्य स्तर का राज्य भवन तो मिलना ही चाहिए। इसके लिए अब सिंधी समाज सरकार से मांग पुरजोर मांग करेगी। और साथ ही सभी राजनीतिक दल सिंधी समाज की भावनाओं का ध्यान में रखते हुए अपनी अपनी राजनीतिक दल में सिंधी समाज को जिम्मेदारी देनी चाहिए और आने वाले दिल्ली विधान सभा में सिंधी समाज को कम से कम 5 सीटे देकर इसकी शुरुआत करनी चाहिए।
भगवान श्री झूलेलाल चालीहा कार्यक्रम के अवसर पर सिंधु समाज राजेंद्र नगर दिल्ली के कार्यकारणीय सदस्य श्री अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी, उपाध्यक्ष श्री हरीश काकवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोकदीप टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री कमल रामचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री जगदीश भाटिया, अतिरिक्त महासचिव श्री सूरज प्रकाश, कोषाध्यक्ष श्री कमल टेकचंदानी, इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *