व्यापार

पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 रुपये यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर

नयी दिल्ली। पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 रुपये प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई है। भारतीय सौर ऊर्जा निगम :एसईसीआई: की एक गीगावाट परियोजनाओं की नीलामी के दौरान यह दर निकलकर आई। उद्योग के एक सूत्र ने कहा कि एसईसीआई द्वारा कल की गई प्रतिस्पर्धी बोली में पवन ऊर्जा की दर घटकर 2.64 प्रति यूनिट के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गई। यह नीलामी कल शुरू हुई और देर रात को संपन्न हुई।
सूत्र ने बताया कि रिन्यू पावर वेंचर्स ने 250 मेगावॉट क्षमता के लिए सबसे कम 2.64 प्रति यूनिट की बोली लगाई। इसके बाद आरेंज सिरोन्ज विंड पावर ने 200 मेगावॉट के लिए 2.64 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई। वहीं आइनॉक्स विंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज ने 250 मेगावॉट के लिए 2.65 रुपये प्रति यूनिट, ग्रीन इन्फ्रा विंड एनर्जी ने 250 मेगावॉट के लिए 2.65 प्रति यूनिट और अडाणी ग्रीन एनर्जी :एमपी: लि.ने 250 मेगावॉट के लिए 2.65 प्रति यूनिट की बोली लगाई। सूत्र ने बताया कि एसईसीआई जल्द सफल बोलीदाताओं को पत्र जारी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *