व्यापार

एस्सार ने कस्तुभ सोनलकर को एस्सार फाउन्डेशन का प्रेजीडेन्ट-एचआर एवं चीफ एक्जीक्विटिव आॅफिसर नियुुक्त किया

मुंबई। एस्सार ग्रुप ने कस्तुभ सोनलकर को एस्सार फाउन्डेशन का प्रेजीडेन्ट-एचआर एवं चीफ एक्जीक्विटिव आॅफिसर नियुक्त किए जाने का ऐलान किया है। कस्तुभ ने युनिवर्सिटी आॅफ मुंबई से साइन्स में बैचलर की डिग्री तथा युनिवर्सिटी आॅफ पुणे से पर्सनल मैनेजमेन्ट में मास्टर्स (एचआर एवं बिहेवियरल साइन्स) की डिग्री ली है। उनके पास लंदन स्कूल आॅफ इकोनोमिक्स से एमएससी की उपाधि भी है, वे सीआईपीडी (युनाईटेड किंगडम) के चार्टर्ड फैलो और सीपीएचआर (आॅस्ट्रेलिया) के चार्टर्ड फैलो भी हैं।
20 साल से अधिक अनुभव के साथ कस्तुभ कई क्षेत्रों और सेक्टरों में जानी-मानी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। यह एस्सार के साथ उनका दूसरा कार्यकाल है- इससे पहले वे कई वर्षों तक एस्सार एनर्जी के साथ जुड़े रहे हैं। एस्सार की मौजूदा नियुक्ति से पहले वे फ्यूचर ग्रुप के ग्रुप चीफ पीपल आॅफिसर थे। वे पीडब्ल्यूसी में सीनियर पार्टनर/एक्जक्टिव डायरेक्टर भी रह चुके हैं। कस्तुभ ऐसे समय में एस्सार के साथ जुड़े हैं जब कंपनी विकास के महत्वपूर्ण मोड़ पर है। 2017 में 1,20,000 करोड़ रु के पूँजी व्यय प्रोग्राम तथा 77,000 करोड़ रु के डे-लीवरेजिंग अभियान (किसी भारतीय कोरपोरेट के लिए सबसे बड़ा अभियान) को पूरा करने के बाद एस्सार के लगातार विकास कर रही है।
उद्यमिता के सशक्त दृष्टिकोण के साथ लोग-उन्मुख नजरिया एस्सार की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है। कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े समुदायों और लोगों में उद्यमिता की भावना प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एस्सार फाउन्डेशन अपनी कर्मचारी-उन्मुख नीतियों एवं प्रथाओं के साथ समुदायों के उत्थान के लिए कार्य करती रही है। कंपनी की मैनुफैक्चरिंग युनिट्स आठ भारतीय राज्यों में हैं। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कौशल विकास एवं महिला सशक्तीकरण के प्रयासों के जरिए तकरीबन 500 गांवों के
लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित कर चुकी है।
इस नियुक्ति पर कस्तुभ ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मुझे एक बार फिर से एस्सार परिवार के साथ जुड़ने का अवसर मिला है। मैं इस नई भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूँं। लोगों एवं समुदाय के प्रति एस्सार का दृष्टिकोण ब्राण्ड को कामयाबी की नई ऊँचाईयों तक लेकर जाएगा।’’ एस्सार के डायरेक्टर श्री आरके सुखदेव सिंह जी ने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण दोहरी भूमिका में कस्तुभ पर सशक्त समुदाय और सशक्त लोग बनाने की जिम्मेदारी होगी और हमें विश्वास है कि अपनी इस भूमिका में वे एस्सार को कामयाबी की नई ऊँचाईयों तक लेकर जाएंगे। विविध अनुभव और पेशेवर दक्षता के साथ कस्तुभ के नैतिक मूल्य उनकी पहचान हैं। मैं एस्सार परिवार में एक बार फिर से उनका स्वागत करता हूँ और उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *